---विज्ञापन---

Ducati ने लॉन्च की इतनी महंगी बाइक, जिसमें खरीद लेंगे 4 मारुति कार, टॉप फीचर्स देखें

नई Ducati Hypermotard 698 Mono अपने क्लासिक रेड कलर में बेहद आकर्षित नज़र आती है। इस बाइक में 659cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 77.5PS की पावर और 63 Nm का टॉर्क देता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 8, 2024 19:04
Share :

इटली की मशहूर सुपरबाइक निर्माता कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई बाइक Hypermotard 698 Mono को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया में सिंगल सिलेंडर इंजन की सबसे पावरफुल बाइक है। बाइक डिजाइन थोड़ा अलग है। बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसे आप एक स्पोर्ट्स बाइक के रूप में देख सकते हैं। पहली ही नज़र में ये आपको पसंद आयेगी। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में…

कितना दमदार इंजन

परफॉरमेंस के लिए डुकाटी की नई Hypermotard 698 Mono में 659cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 77.5PS की पावर और 63 Nm का टॉर्क देता है। इस समय जितनी भी बाइक्स बाजार में मौजूद हैं उनमे सबसे ज्यादा पावर आपको इसी बाइक में मिलेगी। इस बाइक में स्पोर्ट्स,अर्बन,वैट राइडिंग मोड्स दिए ये हैं।

---विज्ञापन---

बाइक में एल्युमिनियम हैंडलबार मिलता है जो इसे पूरी तरह से स्पोर्टी फील देने में मदद करता है। इस बाइक को सिटी और रेस ट्रैक दोनों पर चलाया जा सकता है।

इंजन 659 cc
पावर 77.5 hp
टॉर्क 63 Nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड

 

---विज्ञापन---

फीचर्स

रेड कलर में यह बाइक आपका ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम आसानी से करती है। इसमें Y शेप वाले 5 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। इसमें डबल C-LED हेडलाइट दी गई है। इसमें एक फ्लैट और ऊंची सीट मिलती है।

इसके अलावा बाइक में हाई फ्रंट मडगार्ड दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी पावर जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

कितनी है कीमत ?

इस बाइक की कीमत इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र है। नई Hypermotard 698 Mono बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपये है। इस बाइक को डुकाटी ने अपने क्लासिक रेड कलर ने में पेश किया है। इस बाइक की डिलीवरी जुलाई 2024 के आखिर से कर दी जाएगी। यह एक हाई परफॉर्मेंस बाइक है।


टॉप फीचर्स

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • 245mmडिस्क ब्रेक
  • 12 लीटर फ्यूल टैंक
  • 1443mm व्हीलबेस
  • 3.8 इंच LCD डिस्प्ले
  • 151kg वजन
  • 116mm रेसिंग पिस्टन

यह भी पढ़ें: Maruti की इस SUV पर 3.30 लाख का डिस्काउंट, ग्राहकों का इंतजार करते-करते थक गई थी कंपनी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 08, 2024 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें