Cyborg Armour: हर किसी को ऐसी बाइक चाहिए जो दिखने में हॉलीवुड स्टाइल हो, उसका खर्च बेहद कम और वह हाई माइलेज देती हो। इसी को ध्यान में रखकर दोपहिया निर्माता कंपनी Dalmia Cyborg की एक धांसू बाइक है Armour. यह इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
बाइक को क्रूजर लुक दिया गया है
इस धाकड़ बाइक में बड़ी 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इस बाइक को सिंगल चार्ज पर हाई रेंज देता है। इस बाइक को क्रूजर लुक दिया गया है। इसकी सीट डिजाइन में लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखकर हाई कम्फर्ट लेवल मिलता है।
Cyborg Armour में 17-इंच के चौड़े टायर
Cyborg Armour में 17-इंच के चौड़े टायर मिलते हैं। इन टायरों से सड़क पर राइडर को टाइट ग्रिफ मिलती है और उसे बाइक पर अधिक कंट्रोल का अहसास कराती है। बाजार में यह बाइक Komaki Ranger, Jawa और Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइकों को टक्कर देती है।
बाइक में मस्कुलर फॉक्स फ्यूल टैंक
बाइक में मस्कुलर फॉक्स फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और रेज्ड हैंडलबार जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें जियो-फेंस, जियो-लोकेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Cyborg Armour में दो एक्स्ट्रा लाइट
Cyborg Armour में अधिक रोशनी के लिए दो एक्स्ट्रा लाइट दी गई हैं। सड़क पर इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें फ्यूल टैंक पर माउंटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और चौड़ी सीट के साथ बैक रेस्ट भी मिलता है। बाइक राइडर के लिए फुटरेस्ट आगे की तरफ हैं जो चलाते समय क्रूजर बाइक का फील देंगे।
बाइक करीब 3 घंटे में फुल चार्ज
यह दमदार बाइक करीब 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फिलहाल बाइक सिर्फ सिंगल वैरिएंट और एक कलर ही ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार दिनभर 50 किलोमीटर चलाने पर इस बाइक का दिनभर का खर्च 150 रुपये प्रति चार्ज आता है।