---विज्ञापन---

ऑटो

iPhone 17 Pro Max की कीमत में खरीद सकते हैं ये बाइक्स!

Apple iPhone 17 Pro Max की कीमत 2.29 रुपये लाख है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसी रकम में आप Royal Enfield, Yamaha, Bajaj की शानदार बाइक्स खरीद सकते हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 11, 2025 13:11
iPhone 17
News 24 GFX

Bikes on a price of iPhone 17 Pro Max: Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे चार मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत भारत में 82,900 लाख रुपये से लेकर 2,29,900 रुपए तक जाती है। टेक्नोलॉजी लवर्स भले ही उत्साहित हों, लेकिन अगर आप सोचें तो इतनी बड़ी रकम में एक बेहतरीन बाइक भी खरीदी जा सकती है, जो आपको सिर्फ स्क्रीन पर स्क्रॉल करने के बजाय असली सफर और एडवेंचर का अनुभव कराएगी। आइए देखते हैं कौन सी बाइक्स आप iPhone 17 Pro Max की कीमत में ले सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड की Classic 350 बाइक भारतीय युवाओं की हमेशा से फेवरेट रही है। इसका मशहूर दुग-दुग साउंड और दमदार रोड प्रेजेंस इसे अलग बनाता है।

---विज्ञापन---
  • इंजन: 349cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड
  • पावर: 20.2 bhp
  • टॉर्क: 27 Nm
  • कीमत: 1.97 लाख रुपये से 2.35 रुपये लाख (एक्स-शोरूम)

Kawasaki KLX 230

अगर आप ऑफ-रोडिंग पसंद करते हैं तो Kawasaki KLX 230 एक शानदार विकल्प है। हाल ही में इसकी कीमत कम की गई है, जिससे यह और भी किफायती हो गया है।

  • इंजन: 233cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर
  • पावर: 18.1 hp
  • टॉर्क: 18.3 Nm
  • कीमत: 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 भारत की एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक में सबसे पॉपुलर नाम है। नई जनरेशन में इसे और भी टेक-फ्रेंडली और प्रैक्टिकल बनाया गया है।

---विज्ञापन---
  • इंजन: 155cc, लिक्विड कूल्ड
  • पावर: 18 hp 
  • टॉर्क: 14.2 Nm 
  • कीमत: 1.74 लाख रुपये (GST बदलाव के बाद)

Bajaj Pulsar NS400Z

स्पीड और पॉवर पसंद करने वालों के लिए Bajaj Pulsar NS400Z एक शानदार ऑप्शन है। इसमें हाल ही में अपडेट्स आए हैं, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो गई है।

  • इंजन: 373cc, लिक्विड कूल्ड
  • पावर: 43 hp (अपडेट के बाद)
  • कीमत: 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Suzuki V-Strom SX

अगर आप लंबे सफर और टूरिंग के शौकीन हैं तो Suzuki V-Strom SX आपके लिए एकदम सही बाइक है। यह एडवेंचर टूरर सेगमेंट में अपनी जगह बना चुकी है।

  • इंजन: 249cc, ऑयल कूल्ड
  • पावर: 26 hp
  • टॉर्क: 22.2 Nm
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड
  • कीमत: 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

अब बात करते हैं iPhone 17 सीरीज की कीमतों की। Apple ने इस बार सभी मॉडलों में 256GB बेस स्टोरेज स्टैंडर्ड बना दिया है।

अब आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो iPhone 17 Pro Max खरीदें, या फिर उसी कीमत में सड़क पर असली एडवेंचर देने वाली बाइक।

ये भी पढ़ें- Alto K10 की कीमत 50,000 होगी कम, GST 2.0 के बाद कितने में मिलेंगी Maruti वैगनआर-स्विफ्ट जैसी कारें? देखें पूरी लिस्ट

First published on: Sep 11, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.