---विज्ञापन---

स्टाइलिश लुक, हाई स्पीड एक बार चार्ज होने पर 111 Km तक चलता है यह Ev Scooter

Ather 450X में 2.9kWh और 3.7kWh दो बैटरी पैक मिलता है, यह स्कूटर चार वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। स्कूटर में छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 2, 2024 13:15
Share :
Ather 450X
Ather 450X

Ather Ev Scooters: बाजार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और हाई स्पीड देने वाले ईवी स्कूटर आते हैं। एक हाई क्लास स्कूटर है Ather 450X. इसे न्यू जनरेशन के लिए बेहद स्लीक और कम्फर्ट राइड के लिए डिजाइनर शेप में बनाया गया है। यह स्कूटर सिंगल पीस सीट के साथ आता है। यह स्मार्ट स्कूटर सड़क पर 90 km/hr तक की टॉप स्पीड देता है।

Ather 450X में 780 mm की सीट हाइट

यह स्कूटर फास्ट चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर का बेस मॉडल 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। एथर के इस स्कूटर में 108 kg का वजन है, जिससे इसे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं। यह स्कूटर 6,400 W की पावर मोटर के साथ आता है।

Ather 450X ev scooter know price features mileage full details

Ather 450X में डिस्क ब्रेक

Ather 450X में 2.9kWh और 3.7kWh दो बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर चार वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। स्कूटर का टॉप मॉडल 1.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। सामान्य चार्जर से यह स्कूटर 8.36 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Ather 450X ev scooter know price features mileage full details

 

Ather 450X के न्यू जनरेशन फीचर्स

  • इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी मिलती है।
  • स्पोर्टी लुक और एलईडी हेडलाइट
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर और डिजिटल कंसोल
  • सिंगल पीस सीट और 7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी
  • पांच राइड मोड स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट्स और Warp
  • नेविगेशन और फाइंड माय स्कूटर फीचर
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन पावर

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक

ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 02, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें