---विज्ञापन---

Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 kmpl की माइलेज, जानें कीमत

Yamaha के इस स्कूटर में 125 cc का इंजन मिलता है, इसमें 99 kg का वजन है। कंपनी इसमें 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन देती है। इस स्कूटर में 8.04 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 785 mm का सीट हाइट दी गई है।

Edited By : Amit Kasana | May 13, 2024 08:00
Share :
yamaha ray zr 125
yamaha ray zr 125

Yamaha Ray ZR 125: यामाहा स्टाइलिश कलर और हाई स्पीड स्कूटर ऑफर करता है। इसी सेगमेंट में कंपनी का एक हाई माइलेज स्कूटर है Yamaha Ray ZR 125. इस स्कूटर में डुअल टोन कलर ऑप्शन आते हैं।

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट स्कूटर सड़क पर आसानी से 49 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Avenis 125, और Honda के स्कूटरों से होता है। आइए आपको इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

yamaha ray zr 125

yamaha ray zr 125

---विज्ञापन---

मिलती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Yamaha Ray ZR 125 शुरुआती कीमत 87080 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। स्कूटर का टॉप मॉडल 98674 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस हाई पावर स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

स्कूटर में 785 mm का सीट हाइट

Yamaha के इस स्कूटर में 125 cc का इंजन मिलता है, इसमें 99 kg का वजन है। कंपनी इसमें 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन देती है। इस स्कूटर में 8.04 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 785 mm की सीट हाइट है।

Yamaha Ray ZR 125 में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कबांइड ब्रेकिंग सिटस्म
  • LED हेडलाइट और टेललाइट
  • साइड स्टैंड और इंजन कट-ऑफ स्विच
  • 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज सिस्टम
  • USB चार्जर और सिंपल हैंडलबार

12 इंच के टायर साइज

Yamaha Ray ZR 125 में ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए चौड़ी सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है। स्कूटर में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। Ray ZR 125 में हाइब्रिड वर्जन भी आता है, जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई। इसमें 12 इंच के टायर साइज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स

ये भी पढ़ें: महज 11000 रुपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield Classic 350, तीन साल के लिए 7800 देनी होगी EMI

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 13, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें