---विज्ञापन---

Ather 450X: आ गया महिलाओं की सेफ्टी वाला स्कूटर, बटन दबाते ही पहुंच जाएगी लोकेशन

Ather 450X: सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में इमरजेंसी बटन दिया गया है। 3 बार बटन दबाते ही मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी। लेकिन नंबर पहले से ही दर्ज करवाना होगा

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 22, 2025 12:05
Share :

Ather 450X: एथर एनर्जी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। मोटर शो में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2025 मॉडल की नई रेंज प्रदर्शित किया। कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल  450X  सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बार कई नए बदलाव के साथ फीचर्स को अपडेट किया गया है। इस स्कूटर को 1.75 लाख रुपये और 1.85 लाख रुपये की कीमत में अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।

Ather 450X ev scooter know price features mileage full details

---विज्ञापन---

फीचर की बात करें तो कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। खास बात ये है कि इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में इमरजेंसी बटन दिया गया है। 3 बार बटन दबाते ही मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी। लेकिन नंबर पहले से ही दर्ज करवाना होगा। ये फीचर उन कामकाजी महिलाओं की सेफ्टी के लिए अहम भूमिका निभा सकता है जो ऑफिस से घर आते समय कई बार रात में लेट हो जाती हैं

Ather 450X: बैटरी और रेंज

---विज्ञापन---

Ather 450X में 2.9kWh  का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 126km तक की  रेंज ऑफर करती है। 450X में 4 कलर ऑप्शन के अलावा 3 और कलर में उतारा गया है। इसमें लूनर ग्रे, ट्रू रेड और हाइपर सैंड कलर शामिल हैं। प्रो पैक वेरिएंट में म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के लिए Google मैप्स इंटीग्रेशन, ऑटोहोल्ड और फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इस स्कूटर में एक 3.7kWh का बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज में यह 161 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर की बैटरी पैक की कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ाया गया है। इसके प्रो पैक में बेहतर सस्पेंशन ट्यूनिंग और एडवांस्ड राइडिंग मोड समेत प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का डिजाइन पहले जैसा ही है।

यह भी पढ़ें: Helen Bikes: ना पैडल और स्‍पोक व्‍हील, सिंगल चार्ज में 100km चलती है ये इलेक्ट्रिक साइकिल

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 22, 2025 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें