---विज्ञापन---

Honda: ग्राहकों को झटका, होंडा ने रोकी इन कारों की बिक्री, जानें कौन सी हैं ये कारें

Honda: कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा (Honda) भारत में अपने तीन और मॉडलों का प्रोडक्शन बंद करने वाली है। होंडा भारत में डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और चौथी पीढ़ी की सिटी की बिक्री को रोकने जा रही है। अखबार में छपे एक खबर के अनुसार Honda जल्द ही इन कारों की हो रही बिक्री पर रोक […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Jul 29, 2022 15:36
Share :

Honda: कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा (Honda) भारत में अपने तीन और मॉडलों का प्रोडक्शन बंद करने वाली है। होंडा भारत में डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और चौथी पीढ़ी की सिटी की बिक्री को रोकने जा रही है। अखबार में छपे एक खबर के अनुसार Honda जल्द ही इन कारों की हो रही बिक्री पर रोक लग जाएगी। कंपनी पहले ही भारतीय बाजार से होंडा सिविक (Honda Civic) और होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) को रोक चुकी है
सूत्रों की मानें तो अक्टूबर के महीनें मे जैज़ को बाजार से हटा सकती है।

भारतीय बाजार में होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) और होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन (Honda City Fourth Generation) की अच्छी सेल होने पर भी कंपनी ने ये फैसला लिया है। कंपनी भारतीय कार बाजार में हो रहे बदलाव को देखते हुए कंपनी ने इस कदम को उठाया है। आपको ये भी याद होगा कि 2020 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित प्लांट को बंद करने का भी एलान कंपनी ने कर दिया था।
हैचबैक और सेडान कारों के लिए फेमस भारतीय कार इंडस्ट्री में पिछले कुछ साल के दौरान एसयूवी की डिमांड में तेजी आई है।

---विज्ञापन---

हालांकि, रिपोर्टों के आधार पर, होंडा भारतीय बाजार में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की योजना बना रही है। एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरूआत को भी डब्ल्यूआर-वी की बिक्री रोकने के कारणों में से एक माना जा सकता है। नोएडा प्लांट बंद करते समय कंपनी ने कहा था कि वह अपनी कारोबारी दक्षता को बेहतर बनाना चाहती है।

भारतीय बाजार में मजबूत उपस्थिति बनाए रखने के लिए कार निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए कंपनियां समय समय पर अपने पुराने व्हीकल्स को बंद करके नए फीचर्स के साथ अपने वाहनो को अपडेट कर रही है, इसी क्रम में कंपनी आगे बढ़ रही है

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jul 29, 2022 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें