TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Weekly Horoscope 17 Feb to 23 Feb: नौकरी, व्यापार और धन के मामले में कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल और भाग्यफल

Weekly Horoscope 17 to 23 February 2025: ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति से संबंधित साप्ताहिक राशिफल बताया है। आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए 17 से 23 फरवरी तक ये पूरा सप्ताह कैसा रहेगा?

17 मार्च से 23 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 17 February to 23 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष से लेकर मीन राशि अपने भविष्य के बारे में जान सकती है। दैनिक राशिफल में हर दिन की भविष्यवाणी की जाती है। जबकि, साप्ताहिक राशिफल से ये जाना सकता है कि आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने 17 से 23 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल बताया है। नौकरी, व्यापार और धन संबंधित मामले में 12 राशियों के लिए पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? आइए आर्थिक साप्ताहिक राशिफल और भाग्यफल जानते हैं।

मेष राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा। कारोबार में मनचाही सफलता हाथ लगेगी। धन/आर्थिक स्थिति: धन प्राप्ति के बहुत से योग बनेंगे। भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

वृषभ राशि

नौकरी/व्यापार: करियर-कारोबार के सिलसिले में किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति मजबूत होती हुई दिखाई देगी। भाग्यफल: 10 में से 9 अंक

मिथुन राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरीपेशा लोग जो जॉब ढूंढ रहे थे उन्हें भी जॉब मिलने की सम्भावना है। धन/आर्थिक स्थिति: जिस जगह निवेश किया था उधर से मनचाहा लाभ मिलने की संभावना है। भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

कर्क राशि

नौकरी/व्यापार: कर्क राशि के जातक काफी बिजी रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बढ़ता हुआ नजर आएगा। धन/आर्थिक स्थिति: ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा। भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

सिंह राशि

नौकरी/व्यापार: युवाओं की रोजगारकी मनोकामना पूरी होगी। धन/आर्थिक स्थिति: धन की आवक बढ़ती हुई नजर आएगी। भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

कन्या राशि

नौकरी/व्यापार: गुड न्यूज से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र हो या फिर कारोबार हर जगह अपना नाम कमाएंगे। धन/आर्थिक स्थिति: जितना परिश्रम करेंगे उतना ही मुनाफा प्राप्त होगा। भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

तुला राशि

नौकरी/व्यापार: शुरुआत में थोड़ा परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ मन-मुटाव होने की सम्भावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: आय भी बढ़िया बनी रहेगी।

---विज्ञापन---

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक- नौकरी/व्यापार: अपना ज्यादा समय कारोबार में बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ भरपूर सहयोग मिलेगा। धन/आर्थिक स्थिति: धन का फ्लो बहुत बढ़िया बना रहेगा किसी चीज को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

धनु राशि

नौकरी/व्यापार: मान-सम्मान में बढ़ोतरी करेगा। व्यवसाय की दृष्टि से देखा जाए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। धन/आर्थिक स्थिति: आय के नये स्रोत बनेंगे। भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

मकर राशि

नौकरी/व्यापार: जो लोग अपना नया कारोबार खोलना चाहते हैं उनके लिए बहुत बढ़िया है। अगर नौकरी बदलने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद ही शुभ रहने वाला है। आपने यदि कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

कुंभ राशि

नौकरी/व्यापार: बेरोजगार लोगों के लिए गुडलक लेकर आएगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों को कोई गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है। धन/आर्थिक स्थिति: उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल जाएगा। भाग्यफल: 10 में से 8 अंक ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: मेष से लेकर मीन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

मीन राशि

नौकरी/व्यापार: आप हर काम उत्साहित होकर करेंगे। व्यापार के लिए नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं। धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टिकोण से हफ्ते बेहद ही शुभ रहने वाला है। धन और आय के लिहाज से देखा जाए तो थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन बाकी का समय बेहद ही बेहतरीन रहेगा। भाग्यफल: 10 में से 7 अंक डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---