---विज्ञापन---

ज्योतिष

Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 22 मार्च से लगेगा, सभी राशियों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए किसे क्या मिलेगा

मकर राशि (Makar Varshik Rashifal) मकर लग्न वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। धन लाभ होगा, जॉब करने वालों की पदोन्नति होगी परन्तु घर में गृहक्लेश से जूझना पड़ेगा। दिसंबर-जनवरी और फरवरी के महीने अच्छा बीतेंगे, लाभ की प्राप्ति होगी। मई-जून में जीवनसाथी के साथ तनाव और क्लेश बना रहेगा। घर की शांति […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Mar 21, 2023 10:56
hindu samvat 2080, new hindu samvat, varshik rashifal, horoscope today, weekly horoscope, yearly horoscope

मकर राशि (Makar Varshik Rashifal)

मकर लग्न वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। धन लाभ होगा, जॉब करने वालों की पदोन्नति होगी परन्तु घर में गृहक्लेश से जूझना पड़ेगा। दिसंबर-जनवरी और फरवरी के महीने अच्छा बीतेंगे, लाभ की प्राप्ति होगी। मई-जून में जीवनसाथी के साथ तनाव और क्लेश बना रहेगा। घर की शांति भंग होगी। व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेंगे। वर्ष के प्रारंभ में धन संपदा इकट्ठा करने का अवसर प्राप्त होगा। हनुमानजी की पूजा करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें, हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: 2023 में केतु मचाएगा हाहाकार, अभी करें ये 3 उपाय तो दूर होंगे सब संकट

---विज्ञापन---

कुंभ राशि (Kumbh Varshik Rashifal)

कुंभ लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अच्छा रहेगा। उनका व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और बच्चों की शिक्षा भी अच्छी होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने का अवसर प्राप्त होगा। संतान को इस वर्ष सफलता हासिल होगी। भाई बंधुओं से कड़वे वचन के कारण अनबन का योग बनेगा। अक्टूबर माह के बाद व्यापार अधिक अच्छा नहीं चलेगा। इनको शुक्रवार के दिन कोई अच्छा काम नहीं करना चाहिए तथा किसी एक आंख वाले व्यक्ति को खाना खिलाना चाहिए। कबूतरों को अनाज डालें।

मीन राशि (Meen Varshik Rashifal)

मीन लग्न वाले जातकों को यह मिश्रित फलदायक रहेगा। हालांकि फायदे से ज्यादा परेशानी अधिक रहेगी। किसी जमीन या मकान में पैसा इन्वेस्ट करेंगे। व्यापार में इनकम के वैकल्पिक सोर्स तलाश करने होंगे। अक्टूबर माह से पहले सितंबर महीने तक विनियोग करने के लिए अवसर मिलेंगे लेकिन सोच समझ कर ही पैसा लगाएं। इस वर्ष संतान को भी शिक्षा में सफलता मिलेगी तथा मांगलिक कार्य का अवसर मिलने का योग बनेगा। धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी। साथ में रहने वाले किसी छात्र पर अथवा अपाहिज पर विश्वास नहीं करें, अन्यथा कर्म क्षेत्र में नुकसान होगा। मुफ्त में कोई काम नहीं करें अन्यथा आपको इस वर्ष हानि उठानी पड़ सकती है। नियमित रूप से गणेश पूजा करें, गणेश मंदिर जाकर अपाहिज को दान दें, कल्याण होगा।

---विज्ञापन---

– एम. एस. लालपुरिया

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Mar 20, 2023 06:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.