Sawan Putrada Ekadashi: धर्म शास्त्रों के मुताबिक सावन मास की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल सावन की पुत्रदा एकादशी 27 अगस्त को पड़ रही है। इस दिन माताएं अपने पुत्र की कुशलता के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। दरअसल शास्त्रों में बताया गया है कि जो कोई संतान प्राप्ति की कामना रखता है उसे पुत्रदा एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए। शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक, पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इसके अलावा पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ कार्य निषेध बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि पुत्रदा एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए।
पुत्रदा एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां
पुत्रदा एकादशी पर तुलसी में जल चढ़ाने से बचना चाहिए। यहां तक की इस दिन तुलसी को छूना भी निषेध माना गया है। मान्यता है कि इस मां लक्ष्मी निर्जला उपवास करता हैं। ऐसे में इस दिन तुलसी में जल चढ़ाने से वे नाराज हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Sawan Purnima Upay: सावन पूर्णिमा पर गजब का संयोग, इन चीजों को घर लाने से बन जाएंगे अमीर!
पौराणिक मान्यता के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए तुलसी के पत्ते एक दिन पहले ही तोड़ लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ना निषेध है।
शास्त्रों के मुताबिक, पुत्रदा एकादशी के दिन घर में गंदगी ना फैलाएं। विशेष तौर पर इस दिन पूजा घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें। गंदगी को देखकर मां लक्ष्मी वहां पल भर भी नहीं टिकती हैं। साथ ही ऐसा करने से घर में दरिद्रता की स्थिति उत्पन्न होने लगती है।
अगर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते हैं तो पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के आसपास की जगहों को साफ-सुथरा रखें। तुलसी माता के पास जूते-चप्पल, झाड़ू, कूड़ेदान इत्यादि को ना रखें।
धर्म शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। सावन मास की एकादशी के दिन विशेष रूप से पूजा के समय काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें।
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे अधिक भाग्यशाली होते हैं इन 4 राशियों के लोग, अमीरों की लिस्ट में भी रहते सबसे ऊपर
डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारी पर आधारित है और केवल सूचनाओं के लिए दी गई है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के जानकार से जरूर सलाह लें।