---विज्ञापन---

ज्योतिष

Saptahik Rashifal (8 to 14 August): इनके लिए शानदार रहेगा सप्ताह तो इनकी किस्मत का खुलेगा ताला, मेष से मीन तक यहां जानें अपना साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal (8 to 14 August) : आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 8, 2022 11:00
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal (8 to 14 August) : आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब। दरअसल हमारे जीवन में राशि के हिसाब से दिन, महीना और साल की तरह सप्ताह का भी खास असर पड़ता है।

इस सप्ताह गोचर ग्रह में मंगल तथा राहु मेष राशि में शुक्र मिथुन राशि में सूर्य कर्क राशि में बुध सिंह राशि में केतु तुला राशि में शनि मकर में तथा गुरु मीन राशि में चलित रहेंगे। 8 अगस्त को बुध ग्रह पूर्व फा नक्षत्र नक्षत्र में तथा 9 अगस्त को शुक्र पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेगा। 10 अगस्त को मंगल मेष राशि से निकलकर वृष राशि में प्रवेश लेगा। सूर्य पूरे सप्ताह के दौरान अश्लेषा नक्षत्र में भ्रमण करेगा वर्षा ऋतु है तथा सूर्य दक्षिणायन है।

---विज्ञापन---

इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन। इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal: (8 to 14 Augustलेकर आए हैं।

ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं…

---विज्ञापन---

मेष (Aries) लग्न राशिः 

मेष लग्न वाले जातकों का यह सप्ताह अच्छा चलेगा व्यापार तथा व्यवसाय में लाभ होगा तथा व्यापार बढ़ेगा तथा विनियोग तथा प्रतिभूतियों में भी लाभ होने के अवसर बनेंगे। जातक अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार तथा रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी तो जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । अपनी वाणी पर संयम रखें किसी से विवाद हो सकता है ।

वृष (Taurus) लग्न राशिः

वृष लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा लाभ भी होगा। सत्ता के प्रारंभ में यात्रा का योग बनता है बाहर विदेश यात्रा भी हो सकती है। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ का योग बनता है जातक अथवा जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी प्यार और रोमांस में भी कोई समस्या नहीं होगी। पुराना धन प्राप्त होने की संभावना है। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहने की संभावना है।

मिथुन (Gemini) लग्न राशिः

मिथुन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय सामान्य चलेगा न अधिक लाभ होगा न ही हानि होगी। संतान अतः जातक को प्रतियोगी परीक्षा में बाधा रहेगी सफलता नहीं मिलेगी तथा प्रेम और रोमांच में भी समस्या रहेगी जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा जातक नया कुछ क्रय करने का विचार आएगा कर सकता है उसको विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा ।

कर्क (Cancer) लग्न राशिः

कर्क लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा व्यापार में कई तरह की समस्याएं आएंगी तथा लाभ भी कम होगा। जातक को विनियोग तथा प्रतिभागियों से लाभ होगा तथा जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार तथा रोमन में भी सफलता मिलेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । साझेदारी व्यवसाय में लाभ के स्थान पर हानि होगी तथा जीवन साथी के साथ थोड़ा सा मनमुटाव रहेगा।

सिंह (Leo) लग्न राशिः 

सिंह लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय ही अच्छा चलेगा तो लाभ भी होगा । जातक को विनियोग तथा प्रतिभूति में भी लाभ होने के अवसर मिलेंगे जातक हो अक्षरा जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा आराम से संबंधी वस्तुओं का प्राप्त होने का योग बनता है मानसिक रूप से जातक परेशानी में रहेगा चिंताएं बढ़ेंगी। प्यार तथा रोमांस में सफलता मिलेगी तथा जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या (Virgo) लग्न राशिः

कन्या लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय सामान्य रूप से चलता रहेगा तथा लाभ होगा जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों द्वारा उसे लाभ नहीं होगा तथा कर्म क्षेत्र में जातक की बुराई अधिक होगी तो छाती अथवा प्रसिद्धि नहीं मिलेगी। साझेदारी व्यापार में लाभ होगा तथा दांपत्य जीवन सुखमय होगा । जातक को प्रतियोगी परीक्षा में तथा संतान को भी सफलता नहीं मिलेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

तुला (Libra) लग्न राशिः

तुला लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय ही अच्छा चलेगा तथा फायदा भी होगा। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ होगा । को अथवा संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी प्यार तथा रोमांस में भी कोई फायदा नहीं होगी तो जातक का स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिः 

वृश्चिक लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा लाभ भी होगा। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होने के अवसर मिलेंगे। जातक तथा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार तथा रोमांस में भी कोई समस्या नहीं है जातक को सफलता मिलेगी जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा जो जातक सेवा में है उनका स्थान परिवर्तन का योग बनेगा। माता को विनियोग से लाभ होगा।

धनु (Sagittarius) लग्न राशिः

धनु लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ होगा तथा इनका व्यापार अच्छा चलेगा विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में बाधा बनी रहेगी सफलता नहीं मिलेगी। जातक को प्यार तथा रोमांस में भी सफलता नहीं मिलेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा ।

मकर (Capricorn) लग्न राशिः

मकर लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा नहीं अधिक लाभ होगा। जातकों को भी योग्यता प्रतिभूतियों से लाभ हो सकता है तथा जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कुम्भ (Aquarius) लग्न राशिः

कुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तो लाभ भी होगा। जातक को विनियोग तथा प्रतिभूति से अधिक लाभ होगा। तलाकशुदा जातक को नया अवसर मिलेगा। जो जातक सेवा में है उनको पद प्राप्त हो सकता है अथवा उसके अधिकार बढ़ेगी। पार्टनरशिप व्यवसाय से लाभ होगा तथा जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जातक अथवा संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी सफलता मिलेगी।

मीन (Pisces) लग्न राशिः

मीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तो लाभ भी होगा जबकि विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ नहीं होगा। जातक को अथवा संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी बाधा रहेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा जातक की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ेगी तथा साहस बढ़ेगा तथा शत्रु परास्त होंगे । सप्ताह के अंत में जातक का मन दुखी रह सकता है। भाग्य साथ देगा।

First published on: Aug 08, 2022 11:00 AM

संबंधित खबरें