Hanumanji ke Upay: शास्त्रों के अनुसार अनन्य रामभक्त हनुमानजी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था। इसलिए इस पूर्णिमा को हनुमान जयंती भी कहा जाता है। इस बार हनुमान जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग बन रहा है जो इसे परम मांगलिक और शुभ बना रहा है। यदि इस दिन हनुमानजी के निमित्त कुछ आसान से उपाय कर लिए जाए तो निश्चित रूप से आपके समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: घर की तिजोरी में रख दें ये एक चीज, छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा ही पैसा
हनुमान जयंती पर करें ये उपाय (Hanuman Jayanti Ke Upay)
सिद्ध करें राम रक्षा स्तोत्र
यदि आप भूत, प्रेत, पिशाच आदि शक्तियों से हमेशा के लिए मुक्त होना चाहते हैं तो आपको राम रक्षा रक्षा स्तोत्र (Hanumanji ke Upay) सिद्ध कर लेना चाहिए। इसके लिए हनुमान जयंती पर सुबह जल्दी उठ कर शुभ मुहूर्त में भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण जी सहित शिव परिवार की पूजा करें। अंत में हनुमानजी की पूजा कर एक दिन में ही 1100 बार राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस तरह यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा और जीवन भर आपकी रक्षा करेगा।
हनुमानचालिसा के उपाय
यदि हनुमान जयंती पर 108 बार हनुमानचालिसा का पाठ कर लिया जाए तो आपके जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो जाएंगी। बड़े से बड़ा शत्रु भी इस उपाय से निस्तेज होकर हार जाएगा। भाग्य भी आपका साथ देने लगेगा।
यह भी पढ़ें: आप भी आज से ही शुरु कर दें ब्रह्ममुहूर्त में ये कार्य, हर जगह मिलेगी अपार सफलता
करें राम नाम का जप
बजरंग बली को प्रसन्न करने का सबसे आसान राम नाम का जप करना है। हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर पूजा करनी चाहिए। इसके बाद उसी आसन पर बैठकर राम नाम का जितना अधिकाधिक जप कर सकते हैं, उतना जप करें। इस जप से आपकी मनोकामनाएं तो पूर्ण होंगी ही, साथ में हनुमानजी भी अति प्रसन्न हो जाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।