---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2026 Rashifal: फरवरी में 5 बार चाल बदलेंगे बुध इन 2 राशियों को रहना संभलकर ये 3 राशियां होंगी मालामाल

Budh Gochar 2026 Rashifal: फरवरी 2026 में बुध 5 बार अपनी चाल बदलेंगे, जिससे सभी राशियों के धन, करियर और व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और 3 राशियां मालामाल होंगी और 2 राशियों को बेहद सावधान रहना होगा। चेक करें, आपकी राशि पर होगा क्या असर?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 19, 2026 21:36
Budh-Gochar-2026-Rashifal
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Budh Gochar 2026 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि तर्क संचार और व्यापार के कारक ग्रह माना गया है और वे वाणी लेखन शिक्षा और विश्लेषण क्षमता को नियंत्रित करते हैं. बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. इसके शुभ गोचर से आत्मविश्वास बढ़ता है व्यक्ति अपनी बात प्रभावी ढंग से रख पाता है आर्थिक अवसर बढ़ते हैं और व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं. पंचांग के अनुसार फरवरी 2026 में ग्रहों के राजकुमार बुध 5 बार अपनी चाल बदलेंगे जिसका सभी राशियों पर व्यापक और गहरा असर होगा. आइए जानते हैं बुध कब-कब अपनी चाल बदलेंग और राशियों को किस रूप में प्रभावित करेंगे?

– मंगलवार 3 फरवरी 2026 को रात में 9:54 बजे से बुध ग्रह मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
शनिवार 7 फरवरी 2026 की शाम 4:32 बजे से बुध धनिष्ठा से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
रविवार 15 फरवरी 2026 को आधी रात 12:10 बजे से बुध का क्रान्तिवृत्त परिवर्तन होगा और वे उत्तरमार्गी हो जाएंगे.
– रविवार 15 फरवरी 2026 को रात 9:37 बजे से बुध शतभिषा को छोड़कर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे.
– बृहस्पतिवार 26 फरवरी 2026 को दोपहर 12:17 बजे से बुध वक्री (रिट्रोग्रेड) होंगे और उल्टी चाल चलेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Home Cleaning Vasut Rules: घर की सफाई के लिए पुराने कपड़े का इस्तेमाल सही या गलत, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

बुध की चाल परिवर्तन का राशियों पर असर

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी में बुध गोचर मिश्रित प्रभाव लाएगा. महीने की शुरुआत में आपकी बुद्धि तेज रहेगी और नए काम शुरू करने का मन बनेगा. लेकिन 26 फरवरी से बुध वक्री होने के कारण कुछ कार्यों में देरी या उलझन हो सकती है. कारोबार और लेखन से जुड़े लोग संभलकर रहें. धन कमाने के नए अवसर 7–15 फरवरी के बीच बनेंगे.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले इस महीने ध्यान रखें, क्योंकि बुध वक्री होने पर विरोधी और पुरानी बाधाएं सक्रिय हो सकती हैं. व्यापार और करियर में सोच-समझकर कदम उठाएं. 15 फरवरी के उत्तरमार्गी होने पर मानसिक शांति और संतुलन मिलेगा. आर्थिक मामलों में लाभ के संकेत हैं, लेकिन बड़े निवेश से पहले सोचें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता और लाभ लेकर आएगा. बुध आपका स्वामी ग्रह होने के कारण आपकी बुद्धि और तर्क क्षमता प्रबल रहेगी. व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग हैं. 3–15 फरवरी के बीच नए अवसर मिल सकते हैं. इस महीने आप धन लाभ पाने वाली राशियों में शामिल होंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध गोचर कुछ उलझन और चिंता ला सकता है. वाणी और लेखन से जुड़े कार्यों में सतर्क रहें. 26 फरवरी के बाद व्यापार और साझेदारी में सावधानी रखें. पारिवारिक मामलों में समझदारी जरूरी है. छोटे-छोटे निर्णय जल्दबाजी में न लें.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध गोचर आर्थिक और करियर में शानदार अवसर लेकर आएगा. बुध के शुभ प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस महीने आप धन लाभ में शामिल तीसरी राशियों में होंगे. नौकरी और व्यापार में तरक्की संभव है. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध गोचर विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. बुध आपका स्वामी ग्रह होने के कारण बुद्धि, तर्क और योजना में मजबूती रहेगी. 7–15 फरवरी के बीच नए अवसर मिलेंगे. इस समय आप धन लाभ और व्यापार में तरक्की का अनुभव करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bhishma Longevity Secrets: महाभारत में भीष्म पितामह ने बताए 7 ऐसे काम, जो बनते हैं कम उम्र में मृत्यु का कारण

तुला राशि

तुला राशि वाले इस महीने सावधानी रखें. वाणी और लेखन के मामलों में गलती या विवाद हो सकते हैं. 26 फरवरी के वक्री बुध के कारण पुराने काम और रोक-टोक सामने आ सकती हैं. बड़े निवेश या निर्णय सोच-समझकर करें. मानसिक संतुलन बनाए रखें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फरवरी में बुध गोचर शिक्षा, यात्रा और संचार में लाभकारी रहेगा. बुध के शुभ प्रभाव से नए अवसर मिल सकते हैं. 3–15 फरवरी के बीच मनचाही योजनाओं में सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों को इस महीने संभलकर रहने की आवश्यकता है. बुध वक्री होने से पुरानी समस्याएं और विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. कारोबार और निवेश में सतर्कता रखें. 15 फरवरी के बाद उत्तरमार्गी बुध आपको सही दिशा दिखाएगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना उत्साह और लाभ लेकर आएगा. करियर और व्यापार में नए अवसर बनेंगे. बुध के शुभ गोचर से आप अपनी बात प्रभावी ढंग से रख पाएंगे. इस महीने आप भी धन लाभ में शामिल राशियों में होंगे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले फरवरी में बुध गोचर से सावधानी बरतें, विशेषकर 26 फरवरी के वक्री बुध के दौरान. नौकरी और व्यापार में उलझन या देरी हो सकती है. निवेश और साझेदारी के मामले सोच-समझकर करें. मानसिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए फरवरी का समय सकारात्मक और लाभकारी रहेगा. बुध के शुभ प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार और नौकरी में सफलता मिलने के योग हैं. 7–15 फरवरी के बीच आर्थिक लाभ के नए अवसर बनेंगे. इस महीने आप भी सफलता पाने वाली और धन लाभ में शामिल राशियों में होंगे.

यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2026 Rashifal: अभिजित नक्षत्र में मंगल गोचर से चमकेंगी ये 4 राशियां, करवट लेगी किस्मत, बरसेगा धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 19, 2026 09:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.