Astro Tips: फैशन की दुनिया में आज हर कोई खुद को अपडेट रखना चाहता है. हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई बार फैशन जिंदगी पर भारी पड़ जाता है. ज्योतिष शास्त्र में रंगों का संबंध खास ग्रह से बताया गया है. राशि के अनुसार रंगों का इस्मेमाल जहां किस्मत सवांर सकती है, वहीं गलत रंगों के इस्तेमाल से खुशहाल जिंदगी भी पल भर में बर्बादी की राह पर पहुंच जाती है. यही वजह है कि ज्योतिष के जानकार ग्रहों-नक्षत्रों और राशि के अनकूल रंगों के कपड़े या जूते-चप्पल पहनने की सलाह देते हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि किन रंगों के जूते-चप्पलों को पहनने से परहेज करना चाहिए. ताकि जिंदगी में खुशहाली बरकरार रहे.
रंगों का ग्रहों से है गहरा नाता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अलग-अलग रंगों के जूते अलग-अलग ग्रहों से अपना खास संबंध रखते हैं. ज्योतिषीय मान्यता के मुताबिक, शरीर का सबसे निचला हिस्सा शनि का होता है. यही नहीं, जूते-चप्पलों से शनि और राहु का भी संबंध है. ऐसे में जिन लोंगों की कुंडली में शनि और राहु उच्च होते हैं, ऐसे लोग जूते-चप्पलों के बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं. (hotcanadianpharmacy.com) शनि की वजह से ही पैरों में काले जूते पहने जाते हैं. हालांकि पैरों में भूरे और नीले रंग के जूते-चप्पल भी पहने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सावधान! 7 अगस्त से बढ़ने वाली है इन राशियों की मुश्किलें, ये 1 ग्रह कर देगा जिंदगी तबाह!
लाल रंग का है मंगल ग्रह से संबंध
यदि आप फैशन के लिए कोई जूता पहनना चाहते हैं तो ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिस रंग का जूता आप पहने रहे हैं, कहीं उसकी वजह से आपकी कुंडली का कोई ग्रह प्रभावित तो नहीं हो रहा. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी नहीं है और आपने लाल रंग के जूते पहन लिया तो इससे आपका मंगल और भी खराब होकर अशुभ परिणाम देने लेगेगा. जिससे आपकी जिंदगी नरक से समान लगने लेगेगी.
भूल से भी ना पहने पीले रंग का जूता
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो आपको सफेद रंग के जूते पहनने से बिलकुल परहेज करना होगा. इसके अलावा पीले रंग के जूते पहनने से भी बचना चाहिए. दरअसल पीला रंग बृहस्पति देव का होता है. यही वजह है कि ज्योतिष के जानकार पीले रंग के जूते पहनने से मना करते हैं. इतना ही नहीं, पैरों में इस रंग के जूते, चप्पल और धातुओं को धारण नहीं करना चाहिए. दरअसल मान्यता है कि पीले रंग के जूते-चप्पल और सोने की पायल पहनने से अपयश, दरिद्रता और बाधा आदि पैदा होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।