---विज्ञापन---

ज्योतिष

मंगल-शनि ने बनाया षडाष्टक योग, इन 3 राशियों मिलेगा उनकी मेहनत का फल; करियर-कारोबार में होगी तरक्की

Shadashtak Yog: 20 जून 2025, शुक्रवार को सुबह में मंगल और शनि ने षडाष्टक योग का निर्माण किया है। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, यह योग 3 राशियों के जातकों के लिए यह उनकी मेहनत का फल और करियर में उन्नति लेकर आएगा। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 20, 2025 09:18
mangal-shani-shadashtak-yog-june-2025-rashifal

Shadashtak Yog:द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 20 जून, 2025 को तड़के 05:34 AM बजे मंगल और शनि ग्रह ने षडाष्टक योग का निर्माण किया है। यह कोणीय तब बनता है, जो कोई दो ग्रह कुंडली के छठे (षष्ठ) और आठवें (अष्टम) भाव में होते हैं। यही कारण है कि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के इस संयोग को षडाष्टक योग कहा जाता है। जहां तक मंगल और शनि ग्रहों के बीच कोणीय स्थिति की बात है, तो ये दोनों बड़े ग्रह 150° की कोणीय दूरी पर स्थित हैं।

मंगल-शनि के षडाष्टक योग का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, मंगल और शनि ग्रह के इस षडाष्टक योग का असर सभी राशियों पर होगा। हालांकि अधिकांश राशियों पर इसका प्रभाव नकारात्मक है, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह योग काफी अनुकूल साबित हो सकता है। शनिदेव इन राशियों के जातकों को उनकी मेहनत का सही फल दे सकते हैं, वहीं मंगल के प्रभाव से करियर-कारोबार में तरक्की होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: बेहद अशुभ और प्रतिकूल होते हैं ये 5 जगह, यहां भूल से भी न बनाएं अपना घर

सिंह राशि

मंगल-शनि का षडाष्टक योग सिंह राशि वालों के लिए विशेष रूप से अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी मेहनत रंग लाएगी और जिस लक्ष्य को आपने लंबे समय से साधा हुआ था, अब वह साकार होने के करीब है। कार्यस्थल पर आपके नेतृत्व कौशल की सराहना होगी और उच्च अधिकारी आप पर भरोसा जताएंगे।

---विज्ञापन---

नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि की संभावनाएं बन रही हैं। यदि आप व्यवसाय में हैं तो साझेदारी में किए गए कार्यों से लाभ होगा। लंबे समय से अटके हुए निर्णय अब गति पकड़ सकते हैं। बस स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें और क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाने वाला साबित होगा। आप जिस दिशा में मेहनत करेंगे, वहां से निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेगा। खासकर वे लोग जो सरकारी सेवा, डिफेंस या टेक्निकल फील्ड में हैं, उन्हें इस समय विशेष सफलता मिल सकती है।

यह समय आपके करियर में एक नया मोड़ ला सकता है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे व्यापार में नये अवसर पैदा होंगे। पुराने निवेश अब लाभ देना शुरू कर सकते हैं। यह नये प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने का अच्छा समय है। पारिवारिक सहयोग भी मिलेगा, जिससे आत्मबल बढ़ेगा।

मकर राशि

मंगल और शनि का षडाष्टक योग मकर राशि के जातकों के लिए नई संभावनाओं और अवसरों से भरा हुआ है। यह समय कार्यक्षेत्र में आपके धैर्य और अनुशासन की परीक्षा लेगा, लेकिन आप इस पर खरे उतरेंगे। जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें नये क्लाइंट्स और डील्स मिलने की संभावना है। साथ ही, तकनीकी या निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है।

नौकरीपेशा लोग अपने वरिष्ठों का विश्वास जीतेंगे और टीम लीडरशिप की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। आपकी कार्यकुशलता और व्यवहारिक सोच आपको भीड़ से अलग खड़ा करेगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार दिखेगा। पारिवारिक सहयोग और प्रेम में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: कड़वे नीम का मीठा जादू, ये 5 गुप्त ज्योतिष उपाय बदल सकते हैं किस्मत, खुलेंगे धन के द्वार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 20, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें