Tone Totke: यदि ज्योतिष के नियमों से चला जाए और सही दिशा में सही तरह से मेहनत की जाए तो व्यक्ति बहुत कम समय में धनवान बन सकता है। ज्योतिष शास्त्रों में ऐसे अनगिनत उपाय दिए गए हैं जो व्यक्ति के भाग्य को बदल सकते हैं। आचार्य अनुपम जौली के अनुसार भाग्य बदलने वाले ये उपाय निम्न प्रकार हैं
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में महिलाओं के वस्त्र पहन कर पुरुष करते हैं पूजा, मिलती है सरकारी नौकरी और सुंदर पत्नी!
आप भी आजमाएं ये उपाय (Tone Totke)
- अपने घर के पूजास्थल या ईशान कोण में भोजपत्र, ताम्रपत्र या चांदी पर बना श्रीयंत्र रखें। उसकी नियमपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा करवाकर उसकी नित्य पूजा करें। इससे अखंड लक्ष्मी प्राप्त होती है।
- दीपावली की रात को लक्ष्मी पूजा के बाद 11 हल्दी की गांठ लेकर उन्हें एक पीले कपड़े में बांध दें। इसके बाद लक्ष्मी-गणेश जी के आगे देसी घी की दीपक जलाकर 11 माला ‘ऊँ वक्रतुण्डाय हं’ मंत्र का जप करें। मंत्र जप के बाद इस गांठ को ‘श्रीं श्रीं’ बोलते हुए अपने घर की तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन धूप देने से लक्ष्मी प्राप्त होगी।
- दीपावली की शाम को किसी पवित्र स्थान पर स्थित अशोक के वृक्ष से उसकी थोड़ी सी जड़ लेकर आए और उसे अपने घर की तिजोरी में रखे दें। इससे घर में लगातार धन आने लगेगा।
- किसी शुभ मुहूर्त में एक चांदी की डिब्बी में अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ लेकर उन्हें एक साथ रख दें। अब इस डिब्बी की प्रतिदिन पूजा करें। इससे सभी नौ ग्रह अनुकूल बन जाएंगे और जीवन में कभी धन एवं सुख की कमी नीं आएगी।
- प्रतिदिन सुबह जल्दी स्नान कर ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय के समय लक्ष्मी सूक्त और श्रीसूक्त का 21 बार पाठ करें। ऐसा लगातार 108 दिन तक करने से धन संबंधी समस्त परेशानियां दूर होती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।