---विज्ञापन---

दुनिया

इस देश में बनी दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से करेगी देश को मुक्त; विपक्ष ने उठाए कई सवाल

अल्बानिया ने तकनीक की इस दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है. आपने सुना होगा कि कई लोगों ने एआई चैटबॉट को अपना दोस्त, पार्टनर या पति तक मान लिया है लेकिन अब अल्बानिया में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मंत्री की जगह भी ले ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 15, 2025 20:50
फोटो- सोशल मीडिया

World First AI Minister: अल्बानिया ने तकनीक की इस दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है. आपने सुना होगा कि कई लोगों ने एआई चैटबॉट को अपना दोस्त, पार्टनर या पति तक मान लिया है लेकिन अब अल्बानिया में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मंत्री की जगह भी ले ली है.

मिली जानकारी के अनुसार, छोटे से देश अल्बानिया की सरकार ने एक नया AI मिनिस्टर नियुक्त किया है, जिसका नाम ‘डिएला’ रखा गया है. खास बात ये है कि डिएला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी वर्चुअल बॉट हैं. इसका काम है सरकारी पब्लिक प्रोक्योरमेंट को संभालना. इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को कम करना शामिल है.

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री ने AI मंत्री को लेकर क्या कहा?

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने गुरुवार, 11 सितंबर को तिराना में सोशलिस्ट पार्टी के एक सम्मेलन में एआई मंत्री को लोगों के सामने पेश किया. बता दें कि डिएला सरकार की एकमात्र AI सदस्य हैं. डिएला, जिसके नाम का अर्थ अल्बानियाई भाषा में ‘सूरज’ का प्रतीक होता है. रामा ने बताया कि डिएला का काम सरकारी टेंडरों को मैनेज करना और इसके साथ ही डिएला ही प्राइवेट कंपनियों को प्रोजेक्ट्स देने का फैसला करेगी. सबसे खास बात ये है कि डिएला को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह रिश्वत, धमकियों या किसी तरह के पक्षपात से प्रभावित नहीं होगी. रामा का दावा है कि डिएला के आने से अल्बानिया में सरकारी टेंडर पूरी तरह भ्रष्टाचार-मुक्त हो जाएंगे.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने कहा था कि देश को एक दिन एक डिजिटल मंत्री या एआई प्रधानमंत्री मिलेगा. हालाँकि, किसी ने नहीं सोचा था कि देश को इतनी जल्दी एक एआई मंत्री मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टिकटॉक से बैन हटेगा या नहीं? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अपडेट, बोले- फैसला चीन करे तो बेहतर रहेगा

कौन हैं डिएला?

बता दें कि डिएला का मतलब होता है सूरज. वहीं, डिएला अल्बानिया में कोई नया चेहरा नहीं है. इस साल की शुरुआत में इसे e-Albania प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था. यह प्लेटफॉर्म अल्बानिया के नागरिकों और कारोबारियों को सरकारी दस्तावेज लेने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- हिंसक, गुंडागर्दी, जुए की लत… कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन? जिनकी एक आवाज पर सड़कों पर उतरे 1 लाख लोग

First published on: Sep 15, 2025 08:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.