---विज्ञापन---

‘खुश हूं तुझे जन्म देकर’…डिलीवरी के बाद मां ने कही दिल छू लेने बात, कुछ ही देर में मौत ले गई आकर

Woman died in uk after delivery: इंग्लैंड की एक 31 साल की महिला का यहां जिक्र कर रहे हैं, जिसकी डिलीवरी के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। महिला का नाम बर्नाडेट होर्सी था, जिसने डर्बी शहर के रॉयल डर्बी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 14:36
Share :
Bernadette Horsey, delivery of child

Woman died in uk after delivery: इंग्लैंड की एक 31 साल की महिला का यहां जिक्र कर रहे हैं, जिसकी डिलीवरी के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। महिला का नाम बर्नाडेट होर्सी था, जिसने डर्बी शहर के रॉयल डर्बी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो वह इस बात से काफी खुश थी कि मां बनने वाली है। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी खुशियों को ग्रहण लग गया।

महिला की मौत हो गई। उसने अपने बेटे टिम को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसको अकेला छोड़ गई। इस मामले में डर्बी की कोर्ट ने भी इलाज करने वाली टीम से जानकारी ली है। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला काफी खुश थी। वह मुस्कुराते हुए कह रही थी कि मैं काफी उत्साहित हूं। लेकिन उसकी मौत के बाद डॉक्टरों को भी गहरा सदमा लगा।

कार्डियक अरेस्ट के कारण गई महिला की जान

रॉयल डर्बी अस्पताल में जैसे ही उसने अपने बेटे टिम को जन्म दिया, कुछ ही देर के बाद कार्डियक अरेस्ट के कारण महिला को दुनिया से विदा होना पड़ा। टिम का जन्म पिछले साल 19 जनवरी को अस्पताल के नियोजित सीजेरियन सेक्शन में हुआ था। टिम की डिलीवरी करने वाली डॉ. रेबेका रॉबिन्सन का पक्ष सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब तक मां की हालत सही थी, ऑपरेशन नियमित चल रहा था। कुछ प्रसव के कुछ देर बाद उसकी हालत काफी खराब हो गई थी।

होर्सी और उनके पति आरोन बच्चे को पैदा कर काफी खुश दिख रहे थे। रॉबिन्सन ने खुद महिला से सुना था कि वह कितनी उत्साहित है। इसके बाद वे ऑपरेशन थिएटर से उसे बाहर लाने को लेकर सोच रहे थे कि नवजात के जन्म के बाद दंपती को कितना अच्छा लगेगा। मामले में डर्बी की कोर्ट ने भी सुनवाई कर डॉक्टरों का पक्ष लिया है।

यह भी पढ़ें-राहुल को रावण बताने पर बढ़ा बवाल, कांग्रेस बोली-पोस्टर बीजेपी नेता का होता, तो अब तक…

कोर्ट को बताया गया है कि डिलीवरी के दौरान महिला की हालत सही थी। सलाहकार एनेस्थेटिस्ट डॉ. मार्टिन ट्रैव्स ने बुधवार को कोर्ट में अपना पक्ष रखा। कहा कि जन्म के बाद बच्चे की मां को लेकर उनको चिंता नहीं थी। लेकिन कुछ देर बाद ही होर्सी पीली पड़ गई, शरीर सुन्न हो गया था। लग रहा था कि कार्डियक अरेस्ट हो गया। जिसके कुछ देर बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें