---विज्ञापन---

Hot Bedding क्या है, जिसके जरिये दुनिया की यह खूबसूरत महिला कमाती है लाखों रुपये

Hot bedding Australian entrepreneur Monique Jeremiah: कोई महिला अपने घर पर रहकर और रातभर सोकर 82 हजार रुपये कमाए रोजना कमाए तो आपको हैरानी होगी। साथ ही यह भी जानने की इच्छा होगी कि उसके पैसा कमाने का जरिया क्या है? आपके लिए यह जानना और भी हैरान कर देने वाला होगा कि हॉट बेडिंग […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 6, 2023 15:17
Share :
Monique Jeremiah
Monique Jeremiah

Hot bedding Australian entrepreneur Monique Jeremiah: कोई महिला अपने घर पर रहकर और रातभर सोकर 82 हजार रुपये कमाए रोजना कमाए तो आपको हैरानी होगी। साथ ही यह भी जानने की इच्छा होगी कि उसके पैसा कमाने का जरिया क्या है? आपके लिए यह जानना और भी हैरान कर देने वाला होगा कि हॉट बेडिंग के जरिये प्रत्येक महीने लाखों रुपये कमा रही है।

दरअसल, आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली महिला मोनिक जेरेमिया हॉट बेडिंग (Hot Bedding) के जरिये 82,000 रुपये रोजाना कमा रही हैं। उन्हें यह आइडिया कोरोना काल के दौराना आया। इसके बाद यह आइडिया लगातार काम कर रहा है और उद्मम की तरह लाखों रुपये महीना कमा रही हैं।

---विज्ञापन---

हॉट बेंडिंग दरअसल एक प्रथा की तरह है, जिसमें खूससूरत मोनिक का अजनबी समेत किसी अन्य के साथ बिस्तर साझा करना शामिल है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनिक दूसरे लोगों को अपने साथ बिस्तर साझा करने के लिए निमंत्रण भेजती हैं। इस तरह वह बिस्तर साझा करने की एवज में रोजाना 82,000 रुपये कमाती हैं।

मोनिक की मानें तो बिस्तर साझा करने से पहले शख्स को यह बता दिया जाता है कि इसमें रोमांटिक होना या फिर अन्य कोई अनैतिक कार्य शामिल नहीं हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान यहा कॉसेप्ट आया था। यहां तक कि उसने अपने पूर्व साथी के साथ अपना बिस्तर भी साझा किया, जिससे साबित हुआ कि इस अपरंपरागत विचार से वित्तीय लाभ और अप्रत्याशित पुनर्मिलन दोनों हो सकते हैं।

---विज्ञापन---
entrepreneur Monique Jeremiah

entrepreneur Monique Jeremiah

एक ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी मोनिक जेरेमिया ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ‘हॉट बेडिंग’ का आइडिया आया और उन्होंने इस दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। इस अवधारणा के तहत उन लोगों को अपना बिस्तर किराए पर देना शामिल है, जिन्हें आराम करने के लिए जगह की जरूरत है। हालांकि शुरुआत में इस विचार पर आपत्तियां उठीं थी, लेकिन मोनिक ने इसे एक आकर्षक उद्यम माना है। इस कॉन्सेप्ट में वह अपनी नींद की गुणवत्ता से समझौता किए बिना अतिरिक्त का इंतजाम कर लेती हैं।

model monique

model monique

क्या है हॉट बेडिंग?

मोनिक  की मानें तो हॉट बीडिंग उन लोगों के लिए उत्कृष्ट है जो भावनात्मक रूप से अलग होने और पूरी तरह से सम्मानजनक और गैर-बंधे हुए तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के बगल में सोने में सक्षम हैं। मोनिक के मुताबिक, हॉट बेडिंग में वह बिस्तर का आधा हिस्सा और तकिया देती हैं।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 06, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें