---विज्ञापन---

दुनिया

भारत पर दिए ट्रंप के बयान पर जेलेंस्की का पलटवार, बोले- Indian से दूरी बनाने की ना करें गलती

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में भारत के निरंतर समर्थन की सराहना की। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रूस के साथ तेल व्यापार के आरोपों को नकारते हुए, जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि भारत ने अधिकांश मामलों में यूक्रेन का समर्थन किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 24, 2025 16:23
Donald Trump
वोलोदिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की है. हालांकि, वह अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से असहमत दिखाई दिए कि यूक्रेन से युद्ध के लिए रूस की मदद कौन कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा है कि भारत अधिकतर उसके साथ खड़ा है और युद्ध में यूक्रेन के साथ है. उनके इस बयान की चर्चा इसलिए अधिक हो रही है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत पर आरोप लगा रहे हैं कि भारत रूस के साथ तेल कारोबार कर रहा है, जिसकी वजह से रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने में मदद मिल रही है.

जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह कहना सही नहीं है कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को फंड कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा है कि भारत अधिकतर मामलों में यूक्रेन का समर्थन कर रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि ऊर्जा से जुड़ी कुछ समस्याएं मौजूद हैं, लेकिन उन्हें संभाला जा सकता है. इसके साथ ही जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से अपील की कि वे भारत के साथ अपने संबंध और मजबूत करें और भारतीयों से दूरी बनाने की गलती न दोहराएं.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.