जकार्ता: इंडोनेशिया में रविवार को माउंट सेमेरू पर ज्वालामुखी फट गया। जिससे आसपास गैस का गुबार और लावा की नदियां फैल गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से ज्वालामुखी से पांच किलोमीटर दूर रहने और क्रेटर से लगभग 13 किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है।
BREAKING: Indonesia’s Mount Semeru has explosively erupted, sending pyroclastic density currents — ‘avalanches’ of extremely hot gas and debris — screaming into several valleys.
---विज्ञापन---Quick thread 🧵 (coming shortly): pic.twitter.com/pUKNcBBdP3
— Dr Robin George Andrews 🌋☄️ (@SquigglyVolcano) December 4, 2022
---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक मॉनसून की बारिश खत्म हो गई और 3,676 मीटर ऊंचे माउंट सेमेरू के ऊपर लावा का गुंबद ढह गया है। तेज विस्फोट के बाद लावा की नदियां बहने लगी। ज्वालामुखी फटने के बाद आसपास लावों से पैदा हुए राख के गुबार फैल गए हैं।
जिससे आसपास के गांवों पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है। बड़ी संख्या में लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है। बता दें पहले भी इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फट चुके हैं। इससे पहले माउंट सेमेरु में दिसंबर 2021 में हुआ था। उस समय इससे 51 लोगों की मौत हुई थी।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें