---विज्ञापन---

दुनिया

न कोई टैक्स देना, 130+ देशों में वीजा-फ्री यात्रा, इस देश में मिलती है केवल 60 दिनों में नागरिकता

Vanuatu Citizenship: एक ऐसा पासपोर्ट जो आपको जल्द नागरिकता दिलाए और दुनियाभर में बिना वीजा यात्रा की सुविधा दे साथ ही टैक्स से भी राहत मिले। सुनने में यह सपना लगता है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा ट्विस्ट छिपा है। क्या यह वाकई इतना आसान है या फिर इसमें कोई पेचीदगी है? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 13, 2025 10:30
Vanuatu easy Citizenship countries
Vanuatu easy Citizenship countries

Vanuatu Citizenship: एक ऐसा देश जहां सिर्फ 60 दिनों में आपको नागरिकता मिल सकती है। न वीजा की झंझट, न टैक्स का बोझ और दुनिया के 130 से ज्यादा देशों में बिना किसी रोक-टोक के यात्रा करने की आजादी! यह देश खूबसूरत समुद्र तटों, शांत वातावरण और शानदार जीवनशैली के लिए जाना जाता है। सबसे खास बात, यहां की सरकार सिर्फ एक मोटी रकम के बदले आपको आधिकारिक पासपोर्ट सौंप देती है। लेकिन क्या वाकई यह सब इतना आसान है? या फिर इस ऑफर के पीछे कोई ऐसा राज छिपा है जो आपको जानना चाहिए?

Vanuatu easy Citizenship countries

---विज्ञापन---

टैक्स-फ्री जीवन और वीजा-फ्री यात्रा

दक्षिण प्रशांत महासागर में बसा छोटा सा द्वीपीय देश वेनुआटु सिर्फ अपनी खूबसूरत समुद्री तटों के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे आसान नागरिकता देने वाले देशों में से एक है। यहां मात्र 60 दिनों में पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है, जिससे 130 से अधिक देशों में बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा मिलती है। यह देश टैक्स-फ्री जीवन और आरामदायक माहौल के कारण उन अमीर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जो बिना कहीं बसे सिर्फ एक दूसरा पासपोर्ट चाहते हैं। हालांकि इस सुविधा के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

Vanuatu easy Citizenship countries

---विज्ञापन---

वेनुआटु पासपोर्ट के फायदे और लागत

वेनुआटु की नागरिकता प्राप्त करने के लिए निवेश करना जरूरी है। एक अकेले आवेदक को कम से कम ₹1.08 करोड़ ($130,000) का निवेश करना पड़ता है, जबकि परिवार (पति/पत्नी और दो बच्चे) के लिए ₹1.50 करोड़ ($180,000) खर्च करना होगा। अतिरिक्त बच्चों या माता-पिता को जोड़ने के लिए अलग से राशि देनी होगी। इस पासपोर्ट से व्यक्ति को 130 से अधिक देशों में वीजा-फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है, जिनमें ब्रिटेन, रूस, हांगकांग और सिंगापुर शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि वेनुआटु में इनकम टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स या संपत्ति कर नहीं लगता।

Vanuatu easy Citizenship countries

नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया

वेनुआटु की नागरिकता पाने के लिए सबसे पहले एक सरकारी मान्यता प्राप्त एजेंट के जरिए आवेदन करना होता है। इसके बाद सरकार आवेदक का बैकग्राउंड चेक करती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिर ₹1.08 करोड़ ($130,000) का निवेश करना होता है, जो देश के विकास समर्थन कार्यक्रम (DSP) में जाता है। इसके बाद बायोमेट्रिक डेटा जमा करना होता है, जिसे दूर से भी पूरा किया जा सकता है। अंतिम चरण में, वीडियो कॉल या वेनुआटु के किसी कमर्शियल दूतावास में जाकर निष्ठा की शपथ लेनी होती है, जिसके बाद पासपोर्ट जारी किया जाता है।

Vanuatu easy Citizenship countries

क्या है वेनुआटु पासपोर्ट लेने की शर्त?

हालांकि वेनुआटु की नागरिकता पाना आसान लगता है, लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी हैं। हाल के वर्षों में, अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इस देश ने नागरिकता देने की प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया है। खासकर वे लोग जो कानून से बचने के लिए यह पासपोर्ट लेना चाहते हैं, उनके लिए यह आसान नहीं होगा। वेनुआटु सरकार सभी आवेदकों की सख्त जांच करती है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं हैं। लेकिन अगर आपके पास साफ-सुथरा रिकॉर्ड और पर्याप्त वित्तीय साधन हैं तो वेनुआटु का पासपोर्ट पाना आसान और फायदेमंद हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 13, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें