---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप का एक और यूटर्न, अमेरिका-चीन में ट्रेड डील के बाद टैरिफ पर भी बनी बात, जानें फॉर्मूला

अमेरिका और चीन में ट्रेड डील के बाद अब टैरिफ पर भी बात बन गई है। दोनों देश 90 दिन के लिए इसको टालने पर सहमत हो गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 90 दिन के बाद दोनों देश किस फॉर्मूले पर सहमत होंगे?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 13, 2025 08:23
US China tariff deal, Donald Trump U turn
Donald Trump and Xi Jinping

अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर फिलहाल 90 दिनों के रुक गया है। अमेरिका ने अगले 90 दिनों के लिए चीनी आयात पर टैरिफ घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। पहले 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा रहा था। चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर लिया है। जोकि पहले 125 प्रतिशत लगा करता था। बता दें कि दोनों देशों ने यह अस्थायी समझौता किया है। जिस वजह से टैरिफ लगाया गया था अभी उस मुद्दे को लेकर दोनों देश किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।

वैश्विक मंदी का डर टला

इस फैसले का असर बाजार पर भी दिखा। फैसले के बाद सोमवार को शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दुनियाभर के बाजारों में इस फैसले के बाद जबरदस्त तेजी देखी गई। ऐसे में अब वैश्विक मंदी का डर कुछ दिनों के लिए टल गया है। टैरिफ वॉर पर 90 दिन का ब्रेक लगने से निवेशकों ने दोबारा बाजार की ओर रुख किया है। वहीं सोने के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के कारण करीब दोनों देशों के बीच 600 बिलियन डॉलर का व्यापार ठप्प हो गया था।

---विज्ञापन---

हम चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले के बाद सोमवार को कहा कि जिनेवा में बातचीत बहुत दोस्ताना रही, रिश्ते बहुत अच्छे हैं, हम चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। वे लोग कारखाने बंद कर रहे थे, उनके यहां पर बहुत अशांति थी। मैं इस सप्ताह के अंत तक राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करूंगा। दोनों देशों ने हाल में हुई बातचीत पर विचार किया और माना कि निरंतर विचार-विमर्श से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध बेहतर होंगे।

ये भी पढ़ेंः UK की नागरिकता के नियम बदलेंगे, अब आसानी से नहीं मिलेगी, जानें क्या होगी नई व्यवस्था?

---विज्ञापन---

चीन पर पहले 20 प्रतिशत टैरिफ था

बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने 11 मई को चीन से ट्रेड डील पर समझौते का ऐलान किया था। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे व्यापार घाटा कम करने वाली डील बताया। जबकि चीनी अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच नए सिरे से आर्थिक बातचीत शुरू करने पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ वॉर से पहले चीन पर 2 अप्रैल से पहले 20 प्रतिशत टैरिफ लागू था।

ये भी पढ़ेंः क्या है किराना हिल्स? पाकिस्तान में मौजूद खास ठिकाना, भारत ने हमले पर साफ की तस्वीर

First published on: May 13, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें