---विज्ञापन---

दुनिया

US नेवल एकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग और कैडेट घायल, पुलिस ने सील किया कैंपस

US Navel Academy Firing: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या के बाद नेवल एकेडमी में फायरिंग हुई है, जिसमें कई लोग और कैडेट घायल हुए हैं. घायलों का एकेडमी के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कैंपस को सील करके आरोपी की तलाश की जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 12, 2025 07:34
Navel Academy | US Navy | Firing
अमेरिका की मैरीलैंड स्थित नेवल एकेडमी और बेस में फायरिंग हुई है।

US Navel Academy Firing: अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग करके कहर ढहाया गया है. इस बार गोलीबारी मैरीलैंड में नौसेना की एकेडमी में हुई है, जिसमें कई कैडेट और लोगों के घायल होने की खबर है. अमेरिकन पुलिस ने कैंपस को सील करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एकेडमी में फायरिंग से मैरीलैंड स्थित नेवी बेस को भी खतरा है. इसलिए एकेडमी और नेवी बेस को सील कर दिया गया गया है। आरोपी के पकड़े जाने तक न कोई बाहर जाएगा और न कोई अंदर जाएगा.

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू की सेना ने कतर में हमला कर ले लिया बड़ा पंगा! इस्लामिक देश एकजुट, भड़के ट्रंप

---विज्ञापन---

फेसबुक पोस्ट लिखकर दिया गया अपडेट

नेवल एकेडमी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर फायरिंग की जानकारी दी और बताया कि नेवल सपोर्ट एक्टिविटी एनापोलिस, स्थानीय लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ मिलकर नेवल एकेडमी में फायरिंग और धमाका करने की धमकियों के मामले की जांच कर रही है. सावधानी बरतते हुए नेवल बेस को बंद कर दिया गया है. चारों ओर से नेवल बेस की घेराबंद करके सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। नेवल एकेडमी के अंदर एक-एक कोने की डॉग और बम स्क्वायड के साथ तलाशी भी ली गई है.

यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप की जान को खतरा है? टाइट की गई सिक्योरिटी, जानें कितनी अभेद्य होती है US प्रेसिडेंट की सुरक्षा

---विज्ञापन---

सैन्य पुलिसकर्मी बन एकेडमी में घुसा आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नेवल एकेडमी का ही मिडशिपमैन है, जिसे एकेडमी से निकाल दिया गया था. बदला लेने को वह एनापोलिस लौटा है और नेवल एकेडमी में घुसकर हॉस्टल के बैनक्रॉफ्ट हॉल के अंदर गोलियां चलाई हैं. कैडेट ने बताया कि बीती शाम एक शख्स खुद को सैन्य पुलिसकर्मी बताते हुए हॉल का दरवाजा खटखटाने लगा. दरवाजा खुलते ही वह अंदर आया और चिल्लाने लगा कि अंदर आ जाओ और तुरंत दरवाजा बंद कर लो. यह कोई प्रैक्टिस नहीं है. जल्दी दरवाजा बंद कर लो.

यह भी पढ़ें: ‘गल्फ देश देंगे मुंहतोड़ जवाब’, इजरायल के हमले से भड़का कतर, प्रधानमंत्री की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

CCTV फुटेज में भागता नजर आया आरोपी

पुलिस के अनुसार, दरवाजा बंद करवाने के बाद उसने कैडेट्स पर फायरिंग की, जिनमें से कुछ घायल हुए, कुछ ने छिपकर अपनी जान बचाई. CCTV कैमरे में एक शख्स हाथ में लंबी बंदूक लिए भागते हुए नजर आया, जिसने बॉडी आर्मर पहने हुए थे. कैंपस के लॉन में एक स्टेट पुलिस हेलीकॉप्टर भी नजर आया, जिसमें वह फरार हुआ. ऐसे में अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर किसने पुलिस अफसर बनकर एकेडमी की सिक्योरिटी में सेंध लगाई और अंदर घुसकर फायरिंग करके चला गया.

First published on: Sep 12, 2025 06:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.