---विज्ञापन---

डेटिंग साइट से शुरू हुई अनोखी लव स्टोरी शादी तक पहुंची, 70 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 28 साल की छोरी

Age Gap Relation: ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर चैट के बाद मुलाकात और फिर शादी की कहानी आजकल आम है। लेकिन अमेरिका के एक कपल की ऑनलाइन डेटिंग के बाद शादी की चर्चा है। इस प्रेम कहानी में खास ये कि प्रेमी की उम्र 70 साल की है, जबकि प्रेमिका की उम्र 28 साल है। दोनों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 4, 2023 16:20
Share :
Age Gap Relation, girl fell in love, 28 year old girl, young girl love with old man, unique love story, online dating website
डेविड और जैकी।

Age Gap Relation: ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर चैट के बाद मुलाकात और फिर शादी की कहानी आजकल आम है। लेकिन अमेरिका के एक कपल की ऑनलाइन डेटिंग के बाद शादी की चर्चा है। इस प्रेम कहानी में खास ये कि प्रेमी की उम्र 70 साल की है, जबकि प्रेमिका की उम्र 28 साल है। दोनों की उम्र में 42 साल का अंतर है।

कैलिफ़ोर्निया के 70 साल के डेविड और फिलीपींस की 28 साल की जैकी एक दूसरे से ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट ‘चेरी ब्लॉसम’ पर मिले थे। यूट्यूब चैनल ‘लव डोंट जज’ के अनुसार, डेटिंग साइट पर परिचय के बाद दोनों की जल्द ही मुलाकात हुई और फिर डेविड-जैकी की जोड़ी अपने पहले डेट पर गई।

---विज्ञापन---

डेविड ने कहा कि जब मैं फिलीपींस में था तब हमारी मुलाकात हुई थी। मैं एक डेटिंग साइट पर एक साथी की तलाश कर रहा था। एक दिन मैंने जैकी की प्रोफाइल देखी और उसे देखकर प्रभावित हुआ। डेविड ने मैसेज कर जैकी से मुलाकात के लिए पूछा और उसने हां कर दी।

---विज्ञापन---

वहीं, जैकी ने कहा कि मैंने कभी डेविड के प्रोफाइल को ध्यान से नहीं देखा। मुझे नहीं पता था कि वो कैसे दिखते हैं।लेकिन जब हमारी मुलाकात हुई तो पता चला कि डेविड काफी अच्छे हैं। उन्होंने बताया कि डेविड से पहली मुलाकात के लिए मुझे 11 महीने इंतजार करना पड़ा, क्योंकि मुझे वीजा मिलने में काफी समय लगा। जैकी ने बताया कि शादी के बाद वे फिलहाल अमेरिका में रह रहे हैं।

Age Gap Relation, girl fell in love, 28 year old girl, young girl love with old man, unique love story, online dating website

जैकी बोली- मुझे डेव से शादी करने का कोई अफसोस नहीं

अपनी शादी के बारे में चर्चा करते हुए जैकी ने कहा कि हमारी शादी मजेदार रही। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था। मेरे माता-पिता और भाई-बहन यहां नहीं आ सके। मेरा परिवार बहुत सहयोगी है और मेरे दोस्त भी। मुझे डेव से शादी करने का अफसोस नहीं होगा क्योंकि वे वाकई एक अच्छे इंसान हैं। वे मुझसे प्यार करते हैं, वे मेरा सम्मान करते हैं।

Age Gap Relation, girl fell in love, 28 year old girl, young girl love with old man, unique love story, online dating website

जैकी ने कहा कि हमारी कहानी जानने के बाद कुछ लोग डेविड को मेरा शुगर डैडी कहते हैं, कहते हैं कि मैं ग्रीन कार्ड डिगर हूं, गोल्ड डिगर हूं। लेकिन मैं वास्तव में ऐसी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि उम्र का अंतर मेरे लिए कोई मुद्दा नहीं था। हां, इस बात की चिंता थी कि हमारी जोड़ी को लेकर लोग क्या सोचेंगे?

Age Gap Relation, girl fell in love, 28 year old girl, young girl love with old man, unique love story, online dating website

बता दें कि जैकी कैलिफोर्निया में स्थानीय दवा की दुकान में काम करती है। साल में एक बार अपने परिवार से मिलने फिलीपींस लौटती है और उन्हें आर्थिक रूप से मदद करने में मदद करती है। वहीं, डेविड एक्स सर्विसमैन हैं। जब भी संभव होता है, वे आर्थिक रूप से जैकी की मदद करते हैं। बता दें कि डेविड और जैकी टिकटॉक पर वीडियो भी पोस्ट करते हैं। दोनों के करीब 47,300 फॉलोअर्स हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 04, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें