2 Planes Collided At Heathrow Airport : इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया जब 121 यात्रियों को लेकर जा रहा ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान दूसरे विमान से टकरा गया। दूसरा विमान वर्जिन अटलांटिक का था जो टक्कर के समय खाली था। गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में दोनों विमानों के विंग्स को नुकसान पहुंचा है।
Heathrow Airport experienced a terrifying incident when two planes collided on the runway,causing panic among passengers and airport staff.😳#StormKathleen pic.twitter.com/xsClNdF0xN
---विज्ञापन---— $@B€€N💖 (@Sabeen3331) April 6, 2024
जानकारी के मुताबिक वर्जिन अटलांटिक के बोइंग 787-9 विमान को टर्मिनल 3 से एयरफील्ड के दूसरे हिस्से में जाया जा रहा था जब यह घटना हुई। इस विमान ने कुछ समय पहले ही लैंडिंग की थी, इसलिए इसमें कोई यात्री या क्रू मेंबर नहीं था। वहीं, ब्रिटिश एयरवेज के घाना जा रहे विमान के यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई।
Two planes collided at the airport.
London: An accident occurred at London’s Heathrow Airport, one of the world’s busiest airports. pic.twitter.com/5EbIfAvOPS
— PURUSHOTHAM (@purushotham999) April 7, 2024
एयरपोर्ट के कामकाज पर असर नहीं पड़ा
मामले की जांच की शुरुआत कर दी गई है। हीथ्रो एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि आपात सेवाओं और एयरलाइन पार्टनर्स के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी यात्री को चोट पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना से एयरपोर्ट के कामकाज पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें कि इस हादसे के बाद दोनों विमानों के मेनटेनेंस को लेकर पड़ताल हो रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का मुकेश अंबानी है ये शख्स, देता है सबसे ज्यादा टैक्स
ये भी पढ़ें: 130 लोगों को लेकर जा रही नाव डूबी, 90 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: इस देश में लगाया गया आपातकाल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान