---विज्ञापन---

प्लेन के खुल गए नट-बोल्ट, पैसेंजर की सूझबूझ से बच गई 100 से ज्यादा लोगों की जान

Virgin atlantic plane screws missing: फ्लाइट मैनचेस्टर से न्यूयॉर्क जा रही थी। इस दौरान एक यात्री की नजर खिड़की से बाहर प्लेन पर पड़ी जहां उसके कुछ पेंच गायब थे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 23, 2024 15:49
Share :
Manchester to New York virgin atlantic flight canceled
विमान के बोल्ट गायब

Virgin atlantic plane screws missing: मैनचेस्टर से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में उस समय असमंजस का माहौल बन गया जब उड़ान से पहले एक यात्री ने विमान के कुछ बोल्ट (Bolt) गायब देखे। उसने तुरंत मामले की सूचना क्रू मेंबर को दी। फिर इस बात की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी गई और फिर सुरक्षा कारणों से उड़ान को कैंसिल किया गया। घटना के दौरान कुछ देर के लिए न्यूयॉर्क के John F Kennedy अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया था।

Virgin Atlantic की उड़ान संख्या VS127 में हुई घटना

दरअसल, Virgin Atlantic की उड़ान संख्या VS127 बीते 15 जनवरी को मैनचेस्टर से न्यूयॉर्क जा रही थी। इस दौरान एक यात्री की नजर खिड़की से बाहर प्लेन पर पड़ी जहां उसके कुछ पेंच गायब थे। मामले की सूचना एयरलाइंस कर्मियों और एयरक्राफ्ट इंजीनियरों को दी गई। तुरंत विमान में से यात्रियों को उतारा गया और पेंच लगाए गए। इस सब से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। लेकिन बताया जा रहा है कि इस सब में यात्रियों को कई घंटे की देरी हुई। जब तक प्लेन ठीक नहीं किया गया। एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी रहा। घटनास्थल को एयरलाइट कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया।

ये भी पढ़ें: 2016 में लापता हुए विमान का 8 साल बाद मिला मलबा, एयरफोर्स ने चलाया था अब तक का सबसे बड़ा अभियान

कुल 119 पेंच में से चार पेंच गायब थे

अब इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान के कुल 119 पेंच में से चार पेंच गायब थे। इस बारे में बयान जारी कर Virgin Atlantic ने खेद प्रकट किया है। एयरलाइन के मुताबिक वह यात्रियों को ऐसा अनुभव नहीं देना चाहते थे। सुरक्षा कारणों से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारों के अनुसर इस तरह किसी तरह के पेंच कम होने से हवा में उड़ते हुए विमान का बैलेंस बिगड़ सकता है। हर उड़ान से पहले उसकी जांच की जाती है। बताया जा रहा है कि विमान में 100 से ज्यादा पैसेंजर थे। एक यात्री की सूझबूझ से इनकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें: 2016 में लापता हुए विमान का 8 साल बाद मिला मलबा, एयरफोर्स ने चलाया था अब तक का सबसे बड़ा अभियान

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jan 23, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें