---विज्ञापन---

दुनिया

जनाजे की नमाज में दिखा मौलवी निकला आतंकवादी, रिश्तेदार बताकर फंसी पाकिस्तान की सेना

Terrorist Hafiz Abdur Rauf: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस मौलवी की जनाजे में नमाज पढ़ने की तस्वीर वायरल हुई थी, उसे पाकिस्तान सेना ने रिश्तेदार और उपदेशक बताया है, लेकिन एक वीडियो ने पाकिस्तान सेना की पोल खोल दी।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 12, 2025 10:51
Hafiz Abdur Rauf | Operation Sindoor | Air Strike
Hafiz Abdur Rauf: हाफिज रउफ घोषित आतंकवादी है, लेकिन पाक सेना उसे रिश्तेदार बता रही है।

पाकिस्तान और POK में भारत के ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद एक तस्वीर वायरल हुई थी। फोटो में एक मौलवी जनाजे की नमाज पढ़ रहा था, जिसे अमेरिका की ओर से घोषित आतंकवादी हाफिज अब्दुर रऊफ बताया गया है, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने हाफिज को आतंकी नहीं रिश्तेदार बताया है।

पाकिस्तान के DG आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि वायरल हो रही तस्वीर, जिसमें एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के जवानों के साथ एक जनाजे में दिख रहा है, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। वह व्यक्ति कोई आतंकवादी नहीं, बल्कि एक मासूम पारिवारिक व्यक्ति और उपदेशक है।

---विज्ञापन---

 

अमेरिका ने घोषित किया वैश्विक आतंकवादी

DG आईएसपीआर ने अपने दावे को साबित करने के लिए उसका नेशनल ID कार्ड भी साझा किया और कहा कि वह केवल एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है, लेकिन जांच में सामने आया है कि इस आईडी कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि और यहां तक कि नेशनल आईडी नंबर भी बिल्कुल वही है, जो हाफिज अब्दुर रऊफ के हैं, जिसे अमेरिकी वित्त मंत्रालय (OFAC) द्वारा विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (Specially Designated Global Terrorist) घोषित किया गया है।

अमेरिकी ट्रेजरी के नोट में कहा गया है कि LeT की फंडिंग में हाफिज अब्दुर रऊफ और मियां अब्दुल्ला से ज्यादा अहम भूमिका किसी की नहीं है, लेकिन हाफिज के बारे में इस तरह की सफाई देकर पाकिस्तान की सेना ने अनजाने में खुद ही एक वैश्विक आतंकवादी से अपने संबंधों को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:नींद में थे, हमेशा के लिए सो गए 13 लोग… पढ़ें रायपुर हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान और POK में जैश और लश्कर के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। मसूद अजहर के 2 साले भी ढेर हुए हैं। वहीं एक आतंकी हाफिज की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर और दोनों देशों में खूब चर्चा छिड़ी है।

यह भी पढ़ें:‘पापा की अर्थी देख बिलख-बिलख के रोई’, जानें पाकिस्तान के हमले में शहीद जवान की बेटी क्या बोली?

First published on: May 12, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें