Scientists Named 2 Ancient Star Trails Shiva and Shakti : यूरोपियन स्पेस एजेंसी के गाया स्पेस टेलीस्कोप ने दो प्राचीन सितारों की स्ट्रीम्स से पर्दा उठाया है। इन्हें ‘शिव’ और ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि ये हमारी आकाशगंगा मिल्की वे के निर्माण के शुरुआती तत्व हो सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज के बाद से आकाशगंगा और इस दुनिया के निर्माण के रहस्य को लेकर हमारी समझ काफी बढ़ेगी।
🌌 Gaia Telescope reveals ancient cosmic threads! Shakti and Shiva, star streams over 12 billion years old, shed light on the Milky Way’s infancy. A stellar leap in understanding our galaxy’s history! #GaiaTelescope #MilkyWay #Astronomy https://t.co/dpOGgoy0BJ pic.twitter.com/90dGOqUNOi
---विज्ञापन---— Sam Roth (@sciencenoteblog) March 22, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्ट्रीम्स दो आकाशगंगाओं का बचा खुचा हिस्सा हो सकती हैं जो करीब 1200 से 1300 करोड़ साल पहले आपस में मिल गई थीं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसी के बाद मिल्की वे आकाशगंगा का जन्म हुआ था। यह खोज करने वाली टीम की अगुवाई हाइडलबर्ग में स्थित मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी (एमपीआईए) की ख्याति मल्हान कर रही थीं। इन्हें दुनिया के निर्माण के शुरुआती चरण का हिस्सा माना जा रहा है।
.@ESAGaia has unveiled two ancient streams of stars, named Shakti and Shiva, dating back over 12 billion years. These streams played a crucial role in forming the early Milky Way, with each containing the mass of about 10 million suns. 1/
👉 https://t.co/dV3354dXZp pic.twitter.com/v9u2xQqfpK
— Erika (@ExploreCosmos_) March 21, 2024
कुछ इस तरह की ‘शिव’ और ‘शक्ति’ की खोज
ख्याति मल्हान ने इसे लेकर कहा कि इन सितारों का जन्म होने के बाद से मिल्की वे में कई अहम बदलाव आ चुके हैं। यह फैक्ट कि हम अभी भी इन्हें एक समूह के तौर पर पहचान सकते हैं, बेहद अद्भुत है। उन्होंने कहा कि गाया टेलीस्कोप के ऑब्जर्वेशन से मिले डाटा कमें इन सितारों के ऑर्बिट्स को विजुअलाइज करने पर दो नए स्ट्रक्चर दिखे। इन सितारों का केमिकल कंपोजिशन एकदम अनोखा है। हमने इन्हें ‘शिव’ और ‘शक्ति’ नाम दिया है।
🚨ESA’s has discovered surprising streams of stars that formed and wove together over 12 billion years ago.
The two streams, named Shakti and Shiva 🔥🔥💥
Both are so ancient….#BharatiyaVaigyanik⚡#Bharat #Space #Antariksham #India #ESA #Stars #Shiva #Shakti pic.twitter.com/f4s0OMrFqv
— ⚡Space Bro☄ (@Earth_2898AD) March 22, 2024
दुनिया के निर्माण में हो सकती है अहम भूमिका
इस रिसर्च के लिए एस्ट्रोनॉमर्स ने गाया टेलीस्कोप के डाटा को स्लोअन डिजिटल स्काई सर्वे (एसडीएसएस) से मिले स्टेलर स्पेक्ट्रा डाटा को मिलाकर देखा। एसडीएसएस के डाटा से इन सितारों के केमिकल कंपोजिशन के बारे में जानकारी मिली। ख्याति मल्हान का कहना है कि हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि ‘शिव’ और ‘शक्ति’ की हमारी आकाशगंगा के निर्माण में बेहद अहम भूमिका हो सकती है। इस बात का पता लगाने के लिए रिसर्च की जा रही है।
The discovery was made possible by Gaia’s precise observations, revealing the orbits, content, and composition of individual stars. These streams, located towards the heart of the Milky Way, offer insights into the galaxy’s formation and evolution, complementing previous … 2/ pic.twitter.com/0TGWK7nwhU
— Erika (@ExploreCosmos_) March 21, 2024
ये भी पढ़ें: आने वाली है दुनिया की पहली Lung Cancer की वैक्सीन! जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें: खुल गया ब्रह्मांड का राज! 24 लाख साल से धरती और मंगल की है ‘दोस्ती’
ये भी पढ़ें: जूपिटर के चांद पर ऑक्सीजन है मगर… जीवन की खोज पर पड़ेगा असर