Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। इस खबर को वर्ल्ड मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 71,200 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।
इस बीच, कीव में पानी और बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कीव में रूसी हमलों के बाद पानी और बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई थी।
अभी पढ़ें – South Korea: कुछ घंटे में एक्शन में आया साउथ कोरिया, हवा से जमीन पर वार करने वाली 3 मिसाइलें दागी
रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर व्यवस्थित रूप से हमला करने की कोशिश में जुटी हैं। कहा जा रहा है कि यूक्रेन की सेनाएं खेरसॉन शहर और उसके आसपास के क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने के लिए भयंकर लड़ाई की तैयारी कर रही हैं। खेरसॉन उन चार क्षेत्रों में से एक है, जहां मास्को ने कब्जा करने का दावा किया है लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण नहीं करता है। खेरसॉन के अलावा ज़ापोरिज्जिया, डोनेट्स्क और लुगांस्क पर कब्जे का दावा किया गया है।
पिछले सप्ताह रूस ने दागी थीं कई मिसाइलें
रूस ने राजधानी कीव सहित यूक्रेन के शहरों पर पिछले हफ्ते कई मिसाइलें दागीं थी। इस हमले को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के काला सागर बेड़े पर हमले के लिए जवाबी कार्रवाई कहा था। हमले के बाद यूक्रेन ने कहा कि उसने उन अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन कुछ ने बिजली और पानी की आपूर्ति को बाधित करते हुए बिजली स्टेशनों को तबाह कर दिया था।
अभी पढ़ें – Ballistic Missile: किम जोंग उन फिर बढ़ा रहे टेंशन, सुबह-सुबह एक साथ दागी 10 बैलिस्टिक मिसाइल
वहीं, केर्च ब्रिज पर हमले के लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार बताया था और इसे आतंकवाद कृत्य करार दिया था। वहीं, यूक्रेन का कहना था कि ऊर्जा ग्रिडों पर हमले का उद्देश्य सर्दियों में यूक्रेनियन को स्थिर करना है। यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि हाल के मिसाइल और ड्रोन हमलों ने यूक्रेन की 40 प्रतिशत से अधिक बिजली पैदा करने की क्षमता को खत्म कर दिया है, जिससे पूरे देश में ऊर्जा राशनिंग और ब्लैकआउट हो गया था।
डिस्क्लेमर : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष से संबंधित यहां पर जो जानकारी दी गई है वह वर्ल्ड मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। इस खबर की NEWS 24 पुष्टि नहीं करता।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By