---विज्ञापन---

दुनिया

रूस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, क्रीमिया रिसॉर्ट पर हमले में 2 लोगों की मौत, 15 गंभीर घायल

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों देश एक दूसरे पर आए दिन हमले कर रहे हैं. बीते दिन यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से हमला किया. यूक्रेन की सेना ने क्रीमिया के रिसॉर्ट में ड्रोन दागे और इस हमले में कई लोगों के मरने और घायल होने की सूचना है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 22, 2025 06:55
Russia Ukraine War | Vladimir Putin | Volodymyr Zelensky
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन की जंग चरम पर पहुंच गई है और दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. बीती रात यूक्रेन ने क्रीमिया पर ड्रोन से अटैक किया. एक रिसॉर्ट पर हुए हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. दावा किया गया है कि यूक्रेन उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है, जिससे तनाव बढ़ रहा है. यूक्रेन ने क्रीमिया के रिसॉर्ट इलाके में ड्रोन दागे. रूस के रिहायशी इलाके में यूक्रेन का यह हमला सोची-समझी आतंकवादी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें: कीव पर रूस ने दागे 800 ड्रोन और 13 मिसाइल, 3 की मौत; कैबिनेट बिल्डिंग को बनाया निशाना

---विज्ञापन---

सैनेटोरियम और स्कूल पर गिराए ड्रोन

क्रीमिया में नियुक्त रूस के सेना प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने यूक्रेन के हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यूक्रेन ने फोरोस शहर में सैनेटोरियम (उपचार केंद्र) पर ड्रोन दागा. फोरोस के ही एक स्कूल पर भी ड्रोन गिरा, जिससे खाली पड़े मैदानों में आग भड़क गई थी. वहीं यूक्रेन ने हमले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि साल 2014 से क्रीमिया रूस के कब्जे में है और अब वह रूस का हिस्सा है. 2014 से पहले 1991 में भी क्रीमिया तब सुर्खियों में आया था, जब सोवियत रूस के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को फोरोस स्थित सरकारी डाचा में नजरबंद किया गया था.

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine war: रूस का कीव में बड़ा हमला, 4 बच्चों समेत 22 की मौत

---विज्ञापन---

2014 से चल रही दोनों देशों की जंग

बता दें कि रूस और यूक्रेन में साल 2014 से जंग चल रही है. साल 2014 यूक्रेन में रिवोल्यूशन ऑफ डिग्निटी हुआ, इसका फायदा उठाकर रूस ने क्रीमिया को कब्जा लिया. इसके चलते डोनेट्स्क और लुहांस्क में रूस और यूक्रेन की सेना में जंग शुरू हुई. इसी तनाव ने बढ़ते-बदते साल 2022 में पूर्ण जंग का रूप ले लिया. 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर उत्तर, पूर्व और दक्षिण दिशा से ताबड़तोड़ हमले किए.

लेकिन कीव पर कब्जा करने की कोशिश नाकाम रही, लेकिन रूस ने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से में सेना तैनात करके कंट्रोल कर लिया. अब युद्ध अपने चरम पर है और अमेरिका समेत कई देश दोनों में युद्धविराम कराने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन प्रयास अभी तक विफल रहे हैं. हालांकि रूस अपनी मांगों पर अड़ा है और यूक्रेन को भी शांति के बदले सुरक्षा की गारंटी चाहिए, लेकिन जंग में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

First published on: Sep 22, 2025 06:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.