---विज्ञापन---

पराए मर्द मेरे जिस्म से खेलते और मैं…51 अजनबियों की हवस का शिकार बनी महिला की आपबीती

Rape Case Inside Story: फ्रांस में एक शख्स ने अपनी पत्नी को पराए मर्दों को सौंप दिया। 10 साल तक करीब 90 लोगों ने उससे रोज रेप किया, लेकिन महिला को इसकी भनक तक नहीं लगती थी। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है और कैसे अंजाम दिया जाता था?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 4, 2024 10:04
Share :
Husband Sold Wife to Strangers Hired Online
पति ने ही तार-तार कराई पत्नी की इज्जत।

Husband Sold Wife to Strangers For Money: वो इंसान नहीं हैवान है, उसे मौत से भी बदतर सजा मिलनी चाहिए। उसकी पत्नी हूं, लेकिन उसने जानवरों से भी बदतर सुलूक किया। हर रोज वह नशे की दवाई खिलाता था और हर रात उसके साथ पराए मर्द सोते थे। कभी खाने में, कभी दूध में उसे नशीली दवाई दी जाती थी। रातभर हवस का खेल चलता था और अश्लील वीडियो बनाए जाते थे। उसने मुझे ‘वेश्या’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 10 साल तक पति का गंदा घिनौना खेल चलता रहा, लेकिन कोई सबूत नहीं था।

सुबह महसूस होता था कि कुछ हुआ है, लेकिन वह सोचती थी कि पति है। नशीली दवाइयों के कारण वह गंजी होने लगी थी और वजन भी काफी गिर गया था। भूलने की बीमारी हो गई थी, जिससे बच्चों को लगने लगा कि अल्जाइमर हो गया है। वे इलाज कराने की बात करते थे, लेकिन अगर पति के कंप्यूटर में दूसरे आदमियों के साथ अपने अश्लील वीडियो और कप्यूटर न देखे होते तो अपने साथ हो रही दरिंदगी के बार में जान ही नहीं पाती। यह आपबीती 72 साल की उस महिला ने सुनाई, जिसे उसके ही पति ने 10 साल तक हर रात दूसरे मर्दों को परोसा।

---विज्ञापन---

 

आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में केस शुरू

मामला फ्रांस का है। आरोपी पति की पहचान 71 वर्षीय बिजली कंपनी EDF के रिटायर्ड अफसर डोमिनिक पेलिकॉट के रूप में हुई, जिसके खिलाफ एविग्नन कोर्ट में केस शुरू हो चुका है। उसके अलावा केस के 90 आरोपी और हैं, जिनमें से 51 आरोपियों की शिनाखत हो चुकी है। आरोपियों की उम्र 25 से 74 साल के बीच है और इनमें फायरमैन, बैंक कर्मचारी, जेल के गार्ड, ड्राइवर, पार्षद, पुरुष नर्स और पत्रकार तक शामिल हैं।

डोमिनिक पर पत्नी को नशीला पदार्थ कराकर पराए मर्दों से उसका रेप कराने का आरोप है। पीड़िता की शादी को 50 साल हो चुके हैं और उसके 3 बच्चे हैं, जिनके साथ वह कोर्ट में इंसाफ मिलने की उम्मीद से पहुंची। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई। केस की सुनवाई जज रोजर अराता कर रही हैं। पीड़िता के वकील एंटोनी कैमस ने मुकदमे को किसी महिला के लिए सबसे कड़ी और भयानक परीक्षा बताया।

यह भी पढ़ें:एक म्यूजियम जहां निर्वस्त्र होने पर मिलेगी एंट्री, महीने में एक दिन लगती अनोखी एग्जीबिशन

ऐसे हुआ पति के घिनौने कांड का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले का खुलासा साल 2020 तब हुआ, जब पीड़िता ने किसी काम के लिए पति का लैपटॉप खोला तो उसमें अपने अश्लील वीडियो और तस्वीरें देखीं, लेकिन वह सब दूसरे मर्दों के साथ थीं। उसने शक होने पर पति की जासूसी शुरू की तो पता चला कि पति उसका रेप करता था। इसके लिए वह उसे नशीली दवाइयां खिलाता था। इस बीच उसने रंगे हाथों उसे पकड़ लिया।

एक दिन वह शॉपिंग सेंटर में महिलाओं की अश्लील वीडियो बना रहा था। उसने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसे पुलिस के हवाले किया और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जांच करते हुए उसका लैपटॉप खंगाला तो पता चला कि वह ऑनलाइन आरोपियों से संपर्क करता था और उनसे पत्नी का सौदा करता था। सौदेबाजी की चैट और अश्लील तस्वीरें-वीडियो पुलिस ने जब्त कर ली हैं।

यह भी पढ़ें:कंडोम को लेकर चौंकाती है WHO की रिसर्च, 6 साल से नहीं बढ़ा गर्भनिरोधक गोलियों का यूज

आरोपी रेप और मर्डर केस में भी नामजद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी डोमिनिक ने अपना गुनाह कबूल लिया है। उसने माना कि वह अपनी पत्नी को हर रोज रात को पॉवरफुल ड्रग ट्रैंक्विलाइजर देता था। इसके बाद हर रात बाहर से आकर लोग उसके साथ संभोग करते थे। साल 2011 में पेरिस से उसने यह धंधा शुरू किया था, लेकिन ऐसा क्यों किया? इस बारे में बताते हुए उसने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। उसने बताया कि 9 साल की उम्र में एक पुरुष नर्स ने उसके साथ कुकर्म किया था। उस पर साल 1991 में हत्या और बलात्कार का आरोप लग चुका है। 1999 में भी उसन एक रेप किया था, जिसकी पुष्टि DNA टेस्ट में हुई थी, लेकिन अब पुलिस इस घिनौने काम के लिए उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:240 यात्रियों समेत ‘गायब’ विमान का रहस्य खुला, 10 साल बाद वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 04, 2024 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें