PoK Protest Latest Update: पाक अधिकृत कश्मीर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। PoK में हिसंक हुए विरोध प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। वहीं PoK से हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें लोग आजादी के लिए आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं।
PoK में लगे आजादी के नारे
PoK में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है। हालांकि शुक्रवार को ये प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया। अब तक एक पुलिस अफसर समेत 3 लोगों की जान चली गई तो 100 से भी ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले चार दिनों से PoK के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आधी रात को भी पीओके में आजादी के नारे लग रहे थे, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
BREAKING- Azadi slogans in PoK at this time. Protest ongoing even in midnight.pic.twitter.com/lJ1gi2WtG4
---विज्ञापन---— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 13, 2024
भारतीय सेना से की गई मदद की मांग
PoK में लगातार बढ़ रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के सामने पाकिस्तान सरकार ने भी घुटने टेक दिए हैं। पाक सरकार ने PoK के लिए फंड के रूप में 23 अरब रुपए जारी किए हैं। मगर पाकिस्तानी सरकार का ये कदम PoK पर मरहम लगाने के लिए काफी नहीं है। PoK की गलियों पर बमबारी और गोलीबारी की घटनाएं हो रहीं हैं, जिन्हें देखने के बाद कई लोग भारतीय आर्मी से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। खासकर कश्मीर में बैठे लोग PoK में अपने कश्मीरी भाईयों को आजादी दिलाने के लिए भारतीय सेना से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
These scenes of POK are very sad and the news of loss of precious lives is very worrying.
We appeal to India at this time to play its role and stand with our Kashmiri brothers and send Indian Army to the Pakistan-administered territory to stop the atrocities on our people. pic.twitter.com/7Be1kmR3CZ
— س (@M_soldier11) May 14, 2024
आवामी एक्शन कमेटी ने रखी मांग
PoK में चौथे दिन भी चक्का जाम जारी है। इसी बीच आवामी एक्शन कमेटी ने पाकिस्तान सरकार के सामने कई मांगें रखी हैं। इन मांगों में मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली समेत गेहूं के आटे पर सब्सीडी जैसी चीजें शामिल हैं। बता दें कि मुजफ्फराबाद ददयाल और मीरपुर सहित पीओके की कई जगहों पर प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच में हिंसक झड़पें देखने को मिल रही हैं।
#WATCH | Major unrest in Pakistan-occupied Kashmir's (PoK) Muzaffarabad due to clashes between protestors and authorities.
This comes amid a wheel-jam strike that is continuing for the fourth consecutive day in Pakistan-occupied Kashmir (PoK).
The Awami Action Committee called… pic.twitter.com/sEvFQvbmPv
— ANI (@ANI) May 14, 2024
#WATCH | UK: United Kashmir People’s National Party (UKPNP) organised a protest outside the Pakistani consulate in Bradford, United Kingdom, in solidarity with the major unrest in Pakistan-occupied Kashmir's (PoK) Muzaffarabad due to clashes between protestors and authorities.… pic.twitter.com/e4czK2S112
— ANI (@ANI) May 14, 2024