नई दिल्ली: वर्ष 2030 में आज के मुकाबले भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार दोगुना होगा। दोनों देश एक-दूसरे के देशों में प्रमुख निवेशक हैं। मंगलवार को ब्रिटेन में ऋषि सुनक के पीएम पद संभालने के बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने यह बातें कहीं।
अभी पढ़ें – डोमिनिक राब ब्रिटेन के नए उप-प्रधानमंत्री नियुक्त, कैबिनेट में हुए यह बड़े फेरबदल
A Free Trade Agreement(FTA)is an excellent way of doing that. It's a long way to get to FTA, we've walked through the foothills, gone up the valley, got to base camp&now we need to do this short & sharp ascent. I think both countries are determined to reach the summit: Alex Ellis pic.twitter.com/2yfE01VsER
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 25, 2022
मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा मुक्त व्यापार समझौतों के लिए दोनों देशों के बीच एक साल से कम समय से बातचीत चल रही है। यह कम समय है लेकिन इसके अंदर एक स्पष्टता है और दोनों देश रोजगार और विकास को मजबूत करना है। मुझे लगता है कि दोनों प्रधान मंत्री यही हासिल करना चाहेंगे।
आगे एलिस ने कहा कि नए पीएम ने यह स्पष्ट किया है कि अर्थव्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। भारत यूके में एक प्रमुख निवेशक है, यूके भारत में एक प्रमुख निवेशक है। हम 2030 तक व्यापार को दोगुना करना चाहते हैं। उन्होंने कहा एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) ऐसा करने का एक शानदार तरीका है। एफटीए तक पहुंचने के लिए यह एक लंबा रास्ता है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें