वैसे तो बिहार में चुनावी माहौल है। 6 नवंबर को पहले चरण में विधानसभा के लिए मतदान होना है। इसको लेकर बिहार में पीएम, सीएम, विपक्ष के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। विपक्ष कई मुद्दों पर पीएम मोदी का घेराव करते हैं। लेकिन यह विरोध यहीं नहीं रुकता है। अब पीएम मोदी अमेरिका में भी मुद्दा बन गए हैं। न्यूयॉर्क शहर में मेयर पद के चुनाव में पीएम मोदी पर वोट लेने की कोशिश हो रही है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर पद का चुनाव होने वाला है। यहां डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहराम ममदानी हैं, इन्होंने न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिया कि वर्तमान मेयर की वजह से न्यूयॉर्क में बहुत महंगाई है जबकि वर्तमान मेयर भारत के पीएम मोदी की सराहना में व्यस्त है। ममदानी ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए पीएम मोदी को टारगेट किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के हैलोवीन वीकेंड में आतंक का साया, FBI ने नाकाम की साचिश, मिशिगन से कई संदिग्ध गिरफ्तार
अमेरिका के न्यूयॉर्क में 4 नवंबर को मेयर पद का चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जोहरान ममदानी, रिपब्लिकन पार्टी से कर्टिस स्लीवा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो भाग ले रहे हैं। वर्तमान में डेमोक्रेटिक पार्टी के एरिक एडम्स न्यूयाॉर्क के मेयर हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब ममदानी ने पीएम मोदी पर कोई बयान दिया हो। ममदानी पहले भी अपने चुनाव प्रचार में भारत के प्रधानमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं, जिसका बड़े स्तर पर विरोध भी हुआ था। भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने ममदानी को की बातों को विभाजनकारी बताया है। साथ ही ममदानी की उम्मीदवारी का विरोध भी किया है। हालांकि अब तक भारतीय विदेश मंत्रालय ने मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ अमेरिका का विज्ञापन, H-1B वीजा के ‘दुरुपयोग’ पर लगाए आरोप, बताया फायदा उठाने वाला










