---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में बड़ा धमाका, पंजाब प्रांत की फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 15 की मौत, जमींदोज हुईं कई बिल्डिंग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा धमाका हुआ है। मलिकपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 15:09

पाकिस्तान में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ। पंजाब प्रांत में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना भीषण थी कि कई बिल्डिंग भी ढह गईं।

पंजाब के फैसलाबाद जिले के मलिकपुर इलाके में शुक्रवार को एक रासायनिक कारखाने के बॉयलर में बड़ा विस्फोट हुआ। इससे पूरी फैक्ट्री जमीदोज हो गई। साथ ही पास की इमारतें भी ढह गईं। फैसलाबाद के उपायुक्त राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। अब तक मलबे से 15 शव निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। कहा कि मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं। बचाव दल मलबा हटाने में लगा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pakistan Jaffar Express: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को फिर बनाया निशाना, बलूचिस्‍तान के नसीराबाद में किया बम धमाका

पंजाब के IG उस्मान अनवर ने निर्देश दिया कि रेस्क्यू 1122, अग्निशमन विभाग और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी सहायता दी जाए। पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। साथ ही फैसलाबाद कमिश्नर से घटना के बारे में विस्तार से रिपोर्ट मांगी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट का पाकिस्तान से निकला कनेक्शन, संदिग्ध से पूछताछ में आतंकी संगठन जैश से जुड़े मिले तार

इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर के ट्रैक पर बम लगा दिया था। हालांकि ट्रेन के गुजरने के बाद ही बम फटा। इससे किसी की जान नहीं गई। इशसे पहले भी ट्रेन में कई बार बम फोड़ने की कोशिश हो चुकी है।

गत मार्च में भी बलूचों ने पेशावर जाने वाली ट्रेन पर भी हमला किया था। 18 जून को एक ट्रेन पर हमला किया गया। इसकी जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली थी। इसके बाद 7 और 10 अगस्त, 23 सितंबर, 7 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भी पाकिस्तान में ट्रेनों पर हमले हो चुके हैं।

First published on: Nov 21, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.