Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा जले, कई घायल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार रात एक बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुई। पुलिस का कहना है कि ये बस बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही थी। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 13, 2022 13:52
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार रात एक बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुई। पुलिस का कहना है कि ये बस बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही थी।

अभी पढ़ें पाकिस्तान के सिंध में घर लौट रही हिंदू लड़की का अपहरण, 15 दिन में चौथी घटना

पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि बस में करीब 35 लोग सवार थे। आग किस वजह से लगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक आग बस के पिछले हिस्से में लगी जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए कुछ यात्री बस से कूद गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संसदीय स्वास्थ्य सचिव सिराज कासिम सूमरो ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 13, 2022 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें