साउथ कोरिया ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे
इससे पहले, 9 अक्टूबर को उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी, जिसके लॉन्च की सूचना जापानी पीएमओ ने दी थी। इससे पहले, उत्तर कोरिया ने अपना सबसे लंबा हथियार परीक्षण किया था। एक परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ने जापान के ऊपर से उड़ान भरी थी जो गुआम और उससे आगे के अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र तक पहुंच सकती थी।
North Korea fires 'unidentified ballistic missile', reports AFP News Agency citing Seoul's military
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 2, 2022
मिसाइलों के लॉन्चिंग के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई मीडिया ने कहा था कि मिसाइल लॉन्च का हालिया परीक्षण जानबूझकर किया गया था और किम जोंग उन ने संकेत दिया था कि वह और अधिक उत्तेजक परीक्षण करेंगे।
अभी पढ़ें – Russia Ukraine War: यूक्रेन को तबाह करने के मूड में रूस, कहा- अगर ऐसी नौबत आई तो करेंगे परमाणु हमला
उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरियाई बलों के बीच हालिया नौसैनिक अभ्यास के जवाब में थे। अभ्यास को सैन्य खतरे के रूप में देखते हुए उत्तर कोरिया ने अपने युद्ध प्रतिरोध की जांच और उसमें सुधार करने के लिए परीक्षण का फैसला किया था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें