---विज्ञापन---

क्या है वो प्रीपेड क्रेडिट कार्ड, जिससे महंगे शहर में प्रवासियों को मिलेगा खाना

New York City Prepaid Credit Cards to Migrant Families: प्रवासियों को हो रही दिक्कत की वजह से हाल के दिनों में न्यूयार्क शहर प्रशासन की आलोचना हुई थी। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Feb 3, 2024 17:58
Share :
New York America

New York City administration provide prepaid credit cards to migrants: अमेरिका के न्यूयार्क में अब प्रवासी परिवारों को भोजन खरीदना आसान होगा। शहर प्रशासन ने इसके लिए बड़ा कदम उठाया है। यहां प्रवासी परिवारों को भोजन खरीदने के लिए प्रीपेड क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। न्यू जर्सी की कंपनी मोबिलिटी कैपिटल फाइनेंस इसे लेकर एक कार्यक्रम चलाएगी। हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना होगा। उपलब्ध कराए गए कार्ड्स का कुछ सलेक्टेड जगहों पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के होटलों में इस समय लगभग 15 हजार प्रवासी ठहरे हुए हैं।

शपथ पत्र पर करना होगा साइन

---विज्ञापन---

प्रवासियों से एक शपथ पत्र पर साइन कराया जाएगा जिसपर लिखा होगा कि अगर वे किसी और मकसद से इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इस सुविधा से वंचित कर दिया जाए। बता दें कि इसके पहले कई प्रवासियों को भोजन खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। घंटों तक लंबी लाइन में लगकर खड़े रहना पड़ता था। प्रवासियों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रवासी कई बार खराब भोजन को लेकर शिकायत कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर कांग्रेस ने क्या कहा? पार्टी अध्यक्ष की पहली प्रतिक्रिया

---विज्ञापन---

कितना पैसा मिलेगा इसमें

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि न्यूयॉर्क शहर प्रशासन जल्द ही शहर के होटलों में रहने वाले प्रवासी परिवारों को प्री-पेड क्रेडिट कार्ड सौंपेगा। रूजवेल्ट होटल में कार्यक्रम चलाकर कार्ड दिए जाएंगे। इन कार्डस् को तत्काल प्रतिक्रिया कार्ड कहा जाता है और ये न्यूयॉर्क शहर के फूड स्टैम्प कार्यक्रम की तरह हैं। यह राशि प्रवासी परिवारों के आकार के आधार पर अलग-अलग होगी। परिवार के सदस्यों की संख्या के मुताबिक कार्ड में पैसे दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए चार लोगों के परिवार को हर महीने लगभग 1,000 डॉलर प्रदान किए जा सकते हैं, जो भोजन के लिए प्रति दिन 35 डॉलर बैठता है। ये कार्ड हर 28 दिन में दोबारा भरे जाएंगे।

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी का क्यों बढ़ा कॉन्फिडेंस? सिर्फ 5 Points में समझें सबकुछ

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Feb 03, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें