Nawaz Sharif Over Chandrayaan-3 And PAK Crisis: भारत की चांद पर सफलता के बाद पाकिस्तान के 73 साल के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि भारत जहां चांद पर पहुंच गया है, G20 का आयोजन कर रहा है। वहीं हम दुनिया के देशों और वर्ल्ड बैंक से पैसे मांग रहे हैं।
लंदन में रह रहे पूर्व पीएम ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पाक के आर्थिक संकट के लिए देश के पूर्व जनरल और जज जिम्मेदार हैं। भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, पाकिस्तान वो क्यों नहीं कर पाया है? बता दें कि नवाज शरीफ ने लंदन से लाहौर में अपनी पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N)’ को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही।
नवाज शरीफ ने कहा कि मैंने देश में तमाम सुधारों को अंजाम तक पहुंचाया, जिसमें बिजली कटौती भी शामिल थी, लेकिन चार जज ने मिलकर मुझे ही जेल में डाल दिया। नवाज ने तत्कालीन सेना चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और तत्कालीन इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) चीफ जनरल फैज हामिद को इसके लिए जिम्मेदार बताया।
नवाज ने कहा कि 1990 में भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का उन्होंने पालन किया है। अटल बिहारी वाजपेयी जब भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब उनके देश के पास केवल एक अरब डॉलर था, लेकिन आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उम्मीद से कहीं ऊपर चला गया है। ये करीब 600 अरब डॉलर हो गया है।
21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर को देश लौटने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि देश लौटने के बाद नवाज शरीफ पाकिस्तान में होने वाले राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी ठहराया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था।
करीब एक साल जेल में रहने के बाद नवाज शरीफ 2019 में कोर्ट से इजाजत लेने के बाद इलाज के लिए लंदन चले गए थे। इसके बाद वे कभी पाकिस्तान नहीं लौटे। अब उनके पाकिस्तान लौटने के फैसले के बाद उनकी पार्टी ने कहा है कि उनके आने से पहले कोर्ट से सुरक्षात्मक जमानत ली जाएगी।