Tragic Story: एक मां के लिए उसकी औलाद से बढ़कर कुछ नहीं होता, वो उनके लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन उनकी जान नहीं ले सकती। मगर आज हम एक ऐसी मां के बारे बताने जा रहे हैं जिसने अपनी ही 4 बेटियों को गोली मार दी और खुद भी अपनी जिंदगी खत्म कर ली। ये घटना व्योमिंग की है जहां महिला ने पहले बेटियों को गोली मारी और फिर पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और खुद को भी गोली मार ली। इससे पहले उसने ये भी बता दिया था कि मृत बच्चियां कहां मिलेंगी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
बेटियों को गोली मार पुलिस को दी जानकारी
बिग हॉर्न काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, व्योमिंग की रहने वाली महिला जिसका नाम था ट्रैनेल हार्शमैन और वो 32 साल की थीं ने पहले अपने चार बच्चों पर गोली चलाई, फिर पुलिस को फोन करके बताया कि वह खुद को भी गोली मारने जा रही है। हालांकि उसकी 7 साल की बच्ची ओलिविया जिंदा बची जिसके मस्तिष्क में गंभीर चोट लगी है और वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। बच्ची को साल्ट लेक सिटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Watch: विमान में आग का भयानक वीडियो, क्रैश होने से बची फ्लाइट, 300 से ज्यादा यात्रियों में हड़कप
पुलिस ने महिला को रोकने की कोशिश की थी
जब पुलिस के पास महिला का फोन गया और उसने बताया कि उसने अपनी बेटियों को गोली मार दी है और खुद भी जान देने जा रही है। ये सुन पुलिस हैरान हो गई और उन्होंने उसे रोकने की काफी कोशिश की उसे लाइन पर बनाए रखने के लिए बातें करने की कोशिश की। लेकिन महिला ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता अब बहुत देर हो गई है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने खुद को भी गोली मार ली थी। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।
Most chronically depressed? The 2
Considers suicide the most? The 5
Tranyelle = 2-x-4
Harshman = 2-x-1
“Tranyelle Harshman” = 4-x-5, 5-destiny
Destiny number sums up the person#1to9 #2sAnd5s #HexafectaThis Principle is ignored at Society’s peril#uDecide https://t.co/KKdoVBFUt6
— Floyd Maxwell (@justthinkit) February 13, 2025
जिन्हें नाज से पाला उन्हें क्यों मार डाला
केटीवीक्यू के अनुसार, महिला के दोस्तों और करीबियों ने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी। ब्रायना बेकर ने आउटलेट को बताया- आप कभी नहीं जानते कि कोई व्यक्ति अपने मन के अंदर क्या संघर्ष कर रहा है। महिला के बारे में बताया कि ट्रैनेल वह राक्षस नहीं थी जो ऐसा कर सकती थी। उन्होंने बताया कि वो अच्छी इंसान थी किसी ने नहीं सोचा था कि डिप्रेशन के चलते वो ऐसा भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh जा रही मिनी बस का भीषण एक्सीडेंट, 4 की मौत और 11 की हालत नाजुक