Maui wildfires: अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में भड़की आग के चलते अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे 100 साल की सबसे भयानक आग होने का दावा किया जा रहा है। इस भीषण अग्निकांड में 50 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। 2 हजार बिल्डिंग नष्ट हो चुकी हैं। 15 हजार से अधिक लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इन बेघर हुए लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। पीड़ित परिवारों ने आपदा के बाद जमीन और संपत्ति बेचने के लिए रीयलटर्स पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
महिला बोली- अब जमीन कारोबारी कर रहे उत्पीड़न
माउई काउंटी की एक महिला ने स्थानीय मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है। उसने कहा कि रियल एस्टेट एजेंस और निवेशक जैसे गिद्धों की नजर अब उनकी जमीन पर है। वे तरह-तरह का दबाव बनाकर उत्पीड़न कर रहे हैं।
महिला ने उन परिवारों से भी आगे आने की अपील की है जो परेशान किए जा रहे हैं। साथ ही उन लोगों के नाम भी उजागर किए जाने की बात कही है, जो जमीन बेचने का दबाव बनाने के लिए कॉल कर रहे हैं। महिला ने कहा कि यदि आप पीड़ित हैं और वे आपको कॉल कर रहे हैं तो उनके नाम बताएं ताकि उन्हें बेनकाब कर सकें। महिला ने वीडियो के साथ लिखा है कि लाहिना बिक्री के लिए नहीं है।
लाहिना बिक्री के लिए नहीं
एमएसएनबीसी के साथ बातचीत में माउई निवासी और जंगल की आग से बचे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि निवेशक और रीयलटर्स पीड़ितों से संपर्क कर रहे हैं, उनकी जमीन खरीदने की पेशकश कर रहे हैं।
महिला ने कहा कि निवेशकों और रीयलटर्स ने घर मालिकों से संपर्क किया है और उनकी जमीन खरीदने की पेशकश की है और यह दुखद है। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दुनिया भर के लोग हमारी स्थिति को समझें और जानें कि लाहिना बिक्री के लिए नहीं है।
यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर जाने का बना रहे प्लान तो पढ़ लें ये खबर, वरना जान-माल का होगा नुकसान