Who Is Canada Next PM Mark Carney: मार्क कार्नी ( Mark Carney) को कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। वो अब जस्टिन ट्रूडो की जगह लेकर देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने साल की शुरुआत में ही अपना पद छोड़ दिया था क्योंकि उन्हीं के नेताओं ने उनके खिलाफ आवाज उठाई थी। चलिए जान लेते हैं कि कनाडा के होने वाले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी हैं कौन?
कौन हैं मार्क कार्नी?
59 साल के मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज कनाडा में हुआ था। कार्नी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। इस वजह से वो संयुक्त राज्य अमेरिका जाने से पहले एडमोंटन में पले-बढ़े। बाद में वे यूनाइटेड किंगडम चले गए, जहां उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की। उसके बाद 1995 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
यह भी पढ़ें:‘हम जो कर रहे हैं, वह बहुत बड़ा है’, ट्रंप ने अमेरिका में मंदी की संभावना से किया इनकार
2008 में चुने गए थे बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर
मार्क कार्नी को साल 2008 से 2013 तक बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर के रूप में नियुक्त किए गया। इसके बाद 2013 से 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड का संचालन किया। मार्क कार्नी एक फेमस कनाडाई आर्थिक एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने केंद्रीय बैंकिंग और वैश्विक वित्तीय स्थिरता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया। टाइम पत्रिका ने उन्हें 2010 में दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक के लिए नामित किया। 2012 में, यूरोमनी पत्रिका ने उन्हें सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर नामित किया।
Introducing our new Liberal Leader, Mark Carney! pic.twitter.com/DgUt26aW9k
— Liberal Party (@liberal_party) March 9, 2025
बनाया था रिकॉर्ड
कार्नी 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर की भूमिका निभाने के लिए यूनाइटेड किंगडम चले गए। कार्नी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 300 साल के इतिहास में संस्था का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक बन गए। उन्होंने 2020 तक इस पद पर काम किया। फिलहाल कार्नी ने जलवायु कार्रवाई और वित्त पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांजिशन इन्वेस्टिंग के प्रमुख जैसी भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा का नेतृत्व करने के लिए इन पदों से इस्तीफा दे दिया।
Canada’s new PM Mark Carney:
“Canada never ever will be part of America in any way, shape, or form.
We didn’t ask for this fight, but Canadians are always ready when someone else drops the gloves.”He’s not fucking around!
— CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) March 9, 2025
मार्क कार्नी का परिवार
अब कनाडा के होने वाले नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मार्क कार्नी ने साल 1994 में डायना फॉक्स से शादी की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, विकासशील देशों में विशेषज्ञता रखने वाली ब्रिटिश अर्थशास्त्री फॉक्स की मुलाकात कार्नी से तब हुई जब वे दोनों ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। डायना के पास यूके और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। पिछले कुछ वर्षों में, वह अफ्रीका, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में रह चुकी है और काम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: ब्लड की कमी से होने वाली मौतों पर लगेगी रोक, Artificial Blood का सपना जल्द होगा साकार!