America News: उत्तरी अमेरिका के ओशन स्प्रिंग स्थित मिसिसिपी में एक शख्स ने रेस्टोरेंट में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में सात लोगों को गोली लगी है। इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि घायलों की स्थिति के बारे में स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता है।
ओशन स्प्रिंग पुलिस ने जारी किया बयान
ओशन स्प्रिंग्स के पुलिस कैप्टन रयान लेमायर ने एक बयान में पुष्टि की कि गवर्नमेंट स्ट्रीट पर द स्क्रैच किचन में सात लोगों को गोली मारी गई है। पुलिस ने कहा है कि मिसिसिपी रेस्तरां में सिनेको डे मेयो पार्टी चल रहा थी। तभी एक व्यक्ति ने वहां पहुंच कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
मरने वाले युवक की हुई पहचान
ओशन स्प्रिंग्स पुलिस कैप्टन रयान लेमायर ने कहा कि गोली लगने से घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय चेस हार्मन के रूप में की। पुलिस ने कहा है कि अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे इलाके में हमलावर की तलाश कर रही है।
रेस्टोरेंट में मौजूद थे 200 लोग
अमेरिका के पुलिस अधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी को ओशन स्प्रिंग्स पुलिस विभाग के साथ साझा कर सकते हैं। उधर, स्क्रैच किचन के मालिक की ओर से बताया गया है कि जिस समय हमलावर ने रेस्टोरेंट में घुसकर हमला किया, उस वक्त परिसर में करीब 200 लोग मौजूद थे।