TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दुनिया

VIDEO: दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, भारतीय HAL का तेजस हुआ क्रैश; पायलट की मौत

दुबई में एयर शो के दौरान एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, दुबई में एयर शो में फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान भारतीय HAL का तेजस विमान क्रैश हो गया. यह हादसा दोपहर में 2:10 पर हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान विमान में सवार पायलट की मौत हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 18:02

Tejas crashes at Dubai Air Show: दुबई में एयर शो के दौरान एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, दुबई में एयर शो में फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान भारतीय HAL का तेजस विमान क्रैश हो गया. यह हादसा दोपहर में 2:10 पर हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान विमान में सवार पायलट की मौत हो गई.

तेजस के 24 साल के इतिहास में यह दूसरा मामला है, जब भारतीय लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है. तेजस विमान ने पहली बार 2001 में उड़ान भरी थी और उसके बाद से 23 सालों तक दुर्घटना का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया. पहली बार तेजस विमान 2024 में राजस्‍थान में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था. 

---विज्ञापन---

भारतीय वायुसेना ने पायलट को दी श्रद्धांजलि

IAF ने पोस्ट में लिखा, ‘आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में पायलट की मृत्यु हो गई. IAF को इस घटना का गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है.’

---विज्ञापन---

दुबई में हुए तेजस हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख

राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘दुबई एयर शो में तेजस क्रैश में हमारे बहादुर IAF पायलट के जाने से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. देश उनके साथ खड़ा है, उनकी हिम्मत और सेवा का सम्मान करता है.’

दुबई मीडिया ऑफिस ने भी दी प्रतिक्रिया

दुबई मीडिया ऑफिस ने एक्स पर बताया कि शुक्रवार को दुबई एयर शो में उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारत का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जिसे उन्होंने “दुखद” करार दिया.

जैसलमेर में हुआ था पहला हादसा

भारतीय वायुसेना का एलसीए तेजस मार्क-1 एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. यह घटना 12 मार्च 2024 की है, जब पहली बार कोई तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था. हालांकि इस दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे. 

दुबई एयर शो में हुआ दूसरा हादसा

वहीं, तेजस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की दूसरी घटना आज हुई है, जब दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. तेजस की यह प्रदर्शन उड़ान थी. दुर्घटना के सामने आए एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाकू विमान जमीन से टकराता है और तेज धमाके के साथ वहां आग लग जाती है. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. 

First published on: Nov 21, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.