---विज्ञापन---

दुनिया

‘प्रदूषण और शोर से दूर, स्वर्ग जैसा देश’, ललित मोदी किस देश की कर रहे तारीफ

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारत का पासपोर्ट सरेंडर कर एक छोटे से देश की नागरिकता ले ली थी। लेकिन अब उस देश के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी को झटका दे दिया है। इसी बीच ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 11, 2025 00:21
Lalit Modi praised Vanuatu
ललित मोदी। (फोटो क्रेडिट X @LalitKModi)

आईपीएल के पूर्व फाउंडर मेंबर में से एक ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर की है। यह उस देश की फोटो है, जहां की उन्होंने नागरिकता ले ली थी। दरअसल, ललित मोदी ने वनातु की नागरिकता ली थी, लेकिन वनातु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग से ललित मोदी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा है। पीएम ने कहा कि मैंने सिटीजनशिप कमीशन को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी का वनातु पासपोर्ट तुरंत रद्द कर दे। वनातु का पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश देने के बाद ललित मोदी ने यह फोटो शेयर की है।

क्या कहा ललित मोदी ने?

ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘वनातु एक खूबसूरत देश है। आपको इसे अपनी यात्रा की बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। प्रदूषण और शोर से दूर। वाकई स्वर्ग जैसा देश।’

---विज्ञापन---

भारत का पासपोर्ट कर चुकें हैं सरेंडर

बता दें कि ललित मोदी ने 7 मार्च को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। बाद में विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टी की थी कि उन्होंने अपना पासपोर्ट जमा कर दिया है। इसके बाद वनातु के प्रधानमंत्री ने भी उनका पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दे दिया है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि वनातु ने यह कदम खुद उठाया है या फिर भारत के दखल के बाद यह फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---

2010 में भारत छोड़ कर लंदन गए थे ललित मोदी

ललित मोदी 2010 में भारत छोड़ने के बाद लंदन में ही रह रहे थे। कई बार उन्होंने इंटरव्यू भी दिया और खुद को बेकसूर बताया है। भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के बाद पता चला कि उन्होंने प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश वनातु का नागरिकता ले ली है। उन्हें गोल्डन पासपोर्ट मिल गया है। बता दें कि वनातु अमीर लोगों को अपने देश की नागरिकता खरीदने की अनुमति देता है। लगभग 1.3 करोड़ रुपये खर्च करके वहां का पासपोर्ट लिया जा सकता है। पासपोर्ट की बिक्री यहां की सरकार की आय का प्रमुख स्रोत है

वनातु क्यों है खास?

वनातु 80 से अधिक द्वीपों का एक समूह है। इस देश को कभी न्यू हेब्रिड्स के नाम से जाना जाता था। इन द्वीपों ने 1980 में फ्रांस और ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की थी। इस देश की कुल जनसंख्या तीन लाख के ही आसपास है। पर्यटन के लिहाज से यह देश काफी अच्छा माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक वनातु का पासपोर्ट 113 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, वनातु का पासपोर्ट दुनिया में 51वें नंबर पर है।

टैक्स हेवेन देश है वनातु

वनातु एक टैक्स हेवेन देश है। यहां आपको ना तो इनकम, संपत्ति या किसी तरह का कार्पोरेट टैक्स लगता है। पिछले दो सालों में 30 अमीर भारतीयों ने यहां की नागरिकता हासिल की है और यहां नागरिकता लेने वालों में चीन के लोग सबसे आगे हैं। फिलहाल ये देश इसलिए चर्चा में है क्योंकि ललित मोदी ने वहां की नागरिकता हासिल की थी। लेकिन, बाद में वनातु के प्रधानमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि वो ललित मोदी को दी गई नागरिकता वापस ले रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 11, 2025 12:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें