---विज्ञापन---

King Charles III Coronation: 10 चुनिंदा तस्वीरों में देखें किंग चार्ल्स III की ताजपोशी और रॉयल फैमिली

King Charles III Coronation: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला का वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में राजशाही रीति-रिवाजों के तहत राज्याभिषेक किया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रिटेन के शाही परिवार में 70 साल बाद कोई राज्याभिषेक समारोह हो रहा है। इससे पहले वर्ष 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी की गई […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 18, 2024 20:20
Share :
King Charles III Coronation: See Royal Family in 10 selected pictures

King Charles III Coronation: ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला का वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में राजशाही रीति-रिवाजों के तहत राज्याभिषेक किया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रिटेन के शाही परिवार में 70 साल बाद कोई राज्याभिषेक समारोह हो रहा है। इससे पहले वर्ष 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी की गई थी। उस वक्त चार्ल्स 4 साल के थे।

ब्रिटेन में शाही अंदाज में ताजपोशी का कार्यक्रम हुआ। रॉयल फैमिली के सदस्य अपनी पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में शामिल हुए। 10 चुनिंदा तस्वीरों में किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी और रॉयल फैमिली को देखें।

किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी से जुड़ी तस्वीरें

पारंपरिक शाही अंदाज में ताजपोशी के लिए जाता किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला का काफिला।

ब्रिटेन के राजा की शाही सवारी (बग्घी) में बैठे किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला।

चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला।

वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में होती ताजपोशी की अंतिम तैयारी।

किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए पारंपरिक अंदाज में मौजूद प्रिंस विलियम और कैथरीन।

किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के दौरान पारंपरिक पहनाव में मौजूद शाही परिवार के बच्चे।

वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी करते आर्कविशप।

वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में ताजपोशी के बाद किंग चार्ल्स तृतीय।

वेस्टमिंस्टर एब्बे चर्च में ताजपोशी के बाद किंग क्राउन के साथ चार्ल्स तृतीय।

ब्रिटेन में ताजपोशी के बाद किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला।

(Adipex)

First published on: May 06, 2023 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें