इजराइल में रविवार सुबह छह बजे तक के नुकसान का आंकड़ा जारी किया गया है। इस्राइल डिफेंस फोर्सेज की ओर से एक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हमास की ओर से इस्राइल में 3,000+ रॉकेट लॉन्च किए गए। दक्षिणी इस्राइल में 20 से अधिक समुदायों पर हमास के आतंकवादी गुर्गों की ओर से आक्रमण किया गया। आतंकवादियों ने घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों की हत्या की। इज़राइली नागरिकों और सैनिकों को इज़राइल के भीतर अपहरण कर लिया गया है और गाजा में बंधक बना लिया गया है। अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक इस्राइली घायल हुए हैं।
Israel-Palestine War: फिलिस्तीन और इस्राइल के बीच जारी जंग में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आतंकी संगठन हमास के हमले में अब तक करीब 300 इस्राइलियों की मौत हो गई है, जबकि 1500 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, गाजा में इज़राइल रक्षा बल के जवाबी कार्रवाई में लगभग 230 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध के तमाम अपटेड्स के लिए न्यूज24 के साथ बने रहें।
इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा को श्मशान बना देंगे। उन्होंने गाजा के ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाई है। उधर, हमास के इस्राइल पर हमलों के बाद और फिर इस्राइल के पलटवार के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। भारत-अमेरिका समेत पश्चिमी देश यानी फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया ने इस्राइल का समर्थन किया है। वहीं, ईरान समेत कई देश में हमास हमले को लेकर जश्न मना रहे हैं।
शनिवार को हमास की ओर से इस्राइल पर रॉकेटों की बौछार की गई, हमास के सैंकड़ों आतंकी गाजा पट्टी के पास के इस्राइली शहरों में घुस गए। करीब 300 लोगों की हत्या के अलावा अन्य लोगों को हमास के आतंकियों ने बंधक भी बना लिया।
- इजराइल ने राजधानी तेल अवीव पर हुए हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपने युद्धक विमानों से गाजा पट्टी, गाजा शहर के पश्चिम में याह्या अल-सनवार में हमास के प्रमुख के कार्यालयों को निशाना बनाया और उन्हें नस्तोनाबूत कर दिया।
- इज़रायली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि कम से कम 300 लोग मारे गए और 1,500 घायल हो गए, जिससे यह दशकों में इज़राइल में सबसे घातक हमला बन गया।
- उधर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,700 लोग घायल हुए हैं।
- सोशल मीडिया वीडियो पर पोस्ट किए गए भयावह दृश्यों में हमास के लड़ाकों ने अज्ञात संख्या में नागरिकों और सैनिकों को गाजा में बंदी बना लिया, जो इज़राइल के लिए एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है।
Since 6AM today in Israel:
---विज्ञापन---🔺3,000+ rockets launched by Hamas in Gaza toward Israel.
🔺20+ communities in southern Israel invaded by Hamas terrorist operatives.
🔺Terrorists rampaged and broke into homes—massacring civilians.
🔺Israeli civilians and soldiers have been…— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2023
शनिवार रात बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के तुरंत बाद इज़राइल ने कथित तौर पर गाजा को बिजली, ईंधन और सामान की आपूर्ति बंद कर दी है। लगभग सभी क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति करने वाले इजराइल से विद्युत आपूर्ति दिन में ही काट दिए जाने के बाद रात होते-होते अधिकांश गाजा पहले ही अंधेरे में डूब गया था। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि जवाबी कार्रवाई का पहला चरण समाप्त हो गया है।
https://twitter.com/DrEnnuel/status/1710808700842095082
नेतन्याहू ने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कह रहा हूं कि हमारे इलाके से हट जाओ, क्योंकि हम पूरी ताकत से कार्रवाई करने वाले हैं। हम उन पर कड़ा प्रहार करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि हमास के आतंकी जिन सभी स्थानों पर मौजूद हैं, हम वहां कार्रवाई कर रहे हैं। हम उन्हें मलबे में बदल देंगे। हम ऐसा कुछ करेंगे ताकि दोबारा फिलिस्तीन ऐसा करने की सोच भी न सके।
वहीं, इस्राइल की सेना ने कहा कि कम से कम 22 इजराइल स्थानों पर इस्राइली बलों और सैकड़ों हमास लड़ाकों के बीच रात भर गोलीबारी होती रही, जिनमें कम से कम दो स्थान ऐसे थे जहां बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा था। सेना ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों का नरसंहार किया, यह भी कहा कि इस्राइल में 1,000 से अधिक लोग गोलियों या 3,000 से अधिक रॉकेट हमलों में घायल हो गए।
https://twitter.com/Truthpole/status/1710764600474616275
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज बुलाई आपातकालीन बैठक
उधर, इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइल को अमेरिकी सहयोग का वादा किया।
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट और फ्लाइटअवेयर के अनुसार, आतंकवादी समूह हमास की ओर से इस्राइल में अभूतपूर्व हमले के कारण एयरलाइंस ने शनिवार शाम तक 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जो कुल उड़ानों का करीब 15 फीसदी है।