---विज्ञापन---

दुनिया

कतर पर इजराइल के हमले का मोसाद ने किया था विरोध, हमास को लेकर क्या बोली खुफिया एजेंसी?

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच खबर सामने आई है कि इजराइल हमास के शीर्ष अधिकारियों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मोसाद ने कतर में हमास अधिकारियों की हत्या के लिए जमीनी एजेंटों का उपयोग करने की योजना को खारिज कर दिया. मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने इस तरह की कार्रवाई से कतर के साथ संबंधों के खराब होने की आशंका जताई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 14, 2025 16:49
Mossad
हमास के अधिकारियों को मारने के लिए दोहा में हमला करने से मोसाद का इनकार

इजराइल हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर रहा है, वह हमास के अधिकारियों और पदाधिकारियों को मारने के लिए कई जगहों पर हमले कर रहा है. इसी बीच खबर सामने आई है कि इजराइल, हमास के अधिकारियों को मारने के लिए मोसाद के एजेंटों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा था लेकिन खुद मोसाद की तरफ से इसको लेकर इनकार कर दिया गया है.

वाशिंगटन पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मोसाद ने कतर में हमास अधिकारियों की हत्या के लिए जमीनी एजेंटों के इस्तेमाल की योजना को खारिज कर दिया है. हाल ही में इजराइल ने कतर पर हवाई हमले किये और दावा किया कि यह हमला हमास से जुड़े लोगों को निशाना बनाने के लिए किया था. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में मोसाद दूर ही रहा.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की कार्रवाई से जुड़े लोगों का कहना है कि खुफिया एजेंसी मोसाद ने जमीनी कार्रवाई करने की योजना को अस्वीकार कर दिया. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कतर के साथ उनके और उनकी एजेंसी के बनाए रिश्ते टूट सकते थे. कहा जा रहा है कि कतर ने हमास की मेजबानी की है और युद्धविराम वार्ता में मध्यस्थता की है.

फिलिस्तीनी समूह हमास का कहना है कि इजराइल के हवाई हमले में उसके कार्यवाहक नेता खलील अल-हय्या समेत तमाम शीर्ष अधिकारी तो नहीं मारे गए, लेकिन कई रिश्तेदारों और सहयोगियों के साथ-साथ एक कतरी अधिकारी की भी मौत हो गई. जानकारों का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध विराम से जुड़ी बातचीत को लेकर अपना धैर्य खो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : रूसी तेल पर फिर बड़ा हमला, अब यूक्रेन ने रूस की सबसे बड़ी दो रिफाइनरी पर किया ड्रोन अटैक

बताया जा रहा है कि इजराइल के रक्षा बलों के लेफ्टिनेंट जनरल ने भी इस हमले का विरोध किया था जबकि कई मंत्रियों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जब इस कार्रवाई को लेकर इजराइल के पीएम बैठक कर रहे थे तो इसमें कई अधिकारियों को बुलाया ही नहीं गया था. कहा जा रहा है कि वह भी इस कार्रवाई का विरोध कर सकते थे, ऐसे में इसमें उन्हें बुलाया ही नहीं गया था.

बताया गया कि कतर में हमास के नेताओं पर हमले को लेकर मोसाद ने कहा कि हम उन्हें एक, दो या चार साल बाद मार सकते हैं और मोसाद जानता है कि यह कैसे करना है। अभी क्यों करें?

First published on: Sep 14, 2025 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.