इजराइल हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर रहा है, वह हमास के अधिकारियों और पदाधिकारियों को मारने के लिए कई जगहों पर हमले कर रहा है. इसी बीच खबर सामने आई है कि इजराइल, हमास के अधिकारियों को मारने के लिए मोसाद के एजेंटों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा था लेकिन खुद मोसाद की तरफ से इसको लेकर इनकार कर दिया गया है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि मोसाद ने कतर में हमास अधिकारियों की हत्या के लिए जमीनी एजेंटों के इस्तेमाल की योजना को खारिज कर दिया है. हाल ही में इजराइल ने कतर पर हवाई हमले किये और दावा किया कि यह हमला हमास से जुड़े लोगों को निशाना बनाने के लिए किया था. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में मोसाद दूर ही रहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की कार्रवाई से जुड़े लोगों का कहना है कि खुफिया एजेंसी मोसाद ने जमीनी कार्रवाई करने की योजना को अस्वीकार कर दिया. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया ने कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कतर के साथ उनके और उनकी एजेंसी के बनाए रिश्ते टूट सकते थे. कहा जा रहा है कि कतर ने हमास की मेजबानी की है और युद्धविराम वार्ता में मध्यस्थता की है.
फिलिस्तीनी समूह हमास का कहना है कि इजराइल के हवाई हमले में उसके कार्यवाहक नेता खलील अल-हय्या समेत तमाम शीर्ष अधिकारी तो नहीं मारे गए, लेकिन कई रिश्तेदारों और सहयोगियों के साथ-साथ एक कतरी अधिकारी की भी मौत हो गई. जानकारों का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध विराम से जुड़ी बातचीत को लेकर अपना धैर्य खो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : रूसी तेल पर फिर बड़ा हमला, अब यूक्रेन ने रूस की सबसे बड़ी दो रिफाइनरी पर किया ड्रोन अटैक
बताया जा रहा है कि इजराइल के रक्षा बलों के लेफ्टिनेंट जनरल ने भी इस हमले का विरोध किया था जबकि कई मंत्रियों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जब इस कार्रवाई को लेकर इजराइल के पीएम बैठक कर रहे थे तो इसमें कई अधिकारियों को बुलाया ही नहीं गया था. कहा जा रहा है कि वह भी इस कार्रवाई का विरोध कर सकते थे, ऐसे में इसमें उन्हें बुलाया ही नहीं गया था.
बताया गया कि कतर में हमास के नेताओं पर हमले को लेकर मोसाद ने कहा कि हम उन्हें एक, दो या चार साल बाद मार सकते हैं और मोसाद जानता है कि यह कैसे करना है। अभी क्यों करें?