---विज्ञापन---

दुनिया

‘यूएस ने ईरान-इजराइल को समाप्त करा दिया’, NATO की बैठक से पहले बोले डोनाल्ड ट्रंप?

इजराइल और ईरान के बीच 24 जून को सीजफायर हो गया। सीजफायर को लेकर दोनों देशों ने अपनी सहमति जताई है। ईरान और इजराइल ने अपनी जीत का दावा किया है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 25, 2025 19:08
Israel Iran War | Benjamin Netanyahu | Ayatollah Khamenei
Israel Iran Ceasefire LIVE Update

Israel Iran LIVE Updates: इजराइल और ईरान के बीच मंगलवार यानी 24 जून को सीजफायर हो गया। दोनों देशों ने इसको लेकर ऐलान करते हुए अपनी जीत का दावा भी किया। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के खिलाफ इजराइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ये पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। दूसरी ओर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उनका देश न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेगा। हमने इस तकनीक को हासिल करने में काफी मेहनत की है। हमारे वैज्ञानिकों ने इसके लिए बलिदान दिए हैं।

ईरान की राजधानी तेहरान में गुरुवार को विक्ट्री प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह 3ः30 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीजफायर की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

आइए ईरान और इजरायल में सीजफायर के बाद आज 24 जून के दिनभर के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---
16:48 (IST) 25 Jun 2025
'यूएस ने ईरान-इजराइल को समाप्त करा दिया', NATO की बैठक से पहले बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाटो की बैठक में भाग लेने हेग गए। उन्होंने ईरान के परमाणु सन्यत्रों पर अमेरिकी B2 Bombers के हमले पर लगातार सवालों का जवाब दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इससे ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष का तुरंत अंत हो गया। उन्होंने कहा कि वे ये तुलना करना नहीं चाहते, लेकिन इन हमलों की तुलना 1945 में जापान के Hiroshima और Nagasaki पर गिराए गए बमों से की जा सकती है। वहां भी संघर्ष तुरंत खत्म हो गया था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने इस युद्ध को समाप्त कर दिया। अगर हमने परमाणु ठिकानों को नष्ट नहीं किया होता तो वे अभी भी लड़ रहे होते। ट्रंप ने कहा कि Pentagon से मंगलवार को लीक हुई खुफिया जानकारी में कोई दम नहीं है।

14:40 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान इजराइल सीजफायर पर बोले ट्रंप- मुझे इजराइल पर गर्व है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड के हेग में नाटो सेके्रटरी मार्क रूटे के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर लगातार अच्छे से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मुझे इजराइल पर गर्व है क्योंकि उसने मेरी अपील के बाद कल ईरान पर हमले के लिए भेजे गए जहाज वापस बुला लिए।

13:37 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान अब परमाणु हथियार बनाने से कोसों दूर

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने से कोसों दूर है। इसकी वजह अमेरिका के हमले है। एक न्यूज मैगजीन से बात करते रुबियो ने कहा कि अमेरिकी हमलों में ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को काफी नुकसान पहुंचा है।

12:01 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरानी वैज्ञानिकों और कमांडरों का शनिवार को अंतिम संस्कार

ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चला संघर्ष मंगलवार को खत्म हो गया। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। इस बीच इजराइली हमले में मारे गए वैज्ञानिकों और कमांडरों का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसकी जानकारी ईरान की समाचार एजेंसी आईआर एनए ने दी है।

11:09 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान ने 700 लोगों को अरेस्ट किया

ईरान ने इजराइल के साथ 12 दिन तक चले संघर्ष के बाद 700 लोगों को अरेस्ट किया है। इन लोगों से इजराइल से संबंध के आरोप में पकड़ा गया है। यह जानकारी ईरान से जुड़ी सरकारी मीडिया ने दी है। इन पर इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद से संपर्क रखने का आरोप है।

10:25 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान ने जासूसी करने वाले 3 लोगों को फांसी दी

ईरान ने आज सुबह इजराइल के लिए जासूसी करने वाले 3 लोगों को आज फांसी पर लटका दिया है। इनके नाम इदरीस अली, आजाद शुजाई और रसूल अहमद हैं। इससे पहले रविवार और सोमवार को भी दो अन्य लोगों को फांसी दी गई थी।

09:44 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान पर हुए हमले अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन-ब्रिक्स

ईरान इजराइल सीजफायर के बाद ब्रिक्स ने एक बयान जारी किया है। ब्रिक्स ने ईरान पर हुए हमलों को कानून और यूएन चार्टर का उल्लंघन करार दिया है। ब्रिक्स ने बयान जारी कर कहा कि ईरान पर हमला अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है जबकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।

08:58 (IST) 25 Jun 2025
ईरान-इजराइल सीजफायर के बाद सस्ता हुआ कच्चा तेल

ईरान और इजराइल में सीजफायर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही हैं। सीजफायर के बाद से ही दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है।

08:03 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: सीएनएन की रिपोर्ट से ट्रंप नाराज

ईरान और इजराइल सीजफायर को लेकर सीएनएन ने दावा करते हुए कहा कि अमेरिकी हमले में ईरान की न्यूक्लियर साइट फोर्डो को नुकसान नहीं पहुंचा है। सीएनएन के बयान से ट्रंप बुरी तरह नाराज है। इसको लेकर उनकी टीम की ओर से बयान भी सामने आया है।

07:38 (IST) 25 Jun 2025
अमेरिका आज यरुशलम दूतावास फिर से खोलेगा

इ्र्ररान और इजराइल में सीजफायर के बाद अमेरिका ने आज इजराइल की राजधानी यरुशलम में मौजूद अपना दूतावास फिर से खोलने का निर्णय किया है। बता दें कि इजराइल और ईरान संघर्ष के बाद अमेरिका ने इसे बंद करने का फैसला किया था।

06:59 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: ईरान का परमाणु कार्यक्रम बिना रोक टोक के चलेगा

इजराइल से सीजफायर के बाद ईरान ने दावा किया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम बिना किसी रोक टोक के चलेगा। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि वह एक बार फिर एनरिचमेंट शुरू करेंगे। ईरान का परमाणु कार्यक्रम कभी नहीं रुकेगा।

06:53 (IST) 25 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Update: नाटो शिखर सम्मेलन में ट्रंप से मिले एर्दोगन

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हेग में डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। एर्दोगन ने इजराइल और ईरान के खिलाफ सीजफायर कराने को लेकर ट्रंप द्वारा की गई कोशिशों की तारीफ की।

First published on: Jun 25, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें